अमरोहा जनपद की गजरौला पुलिस को बड़ी सफलता — पांच अभियुक्त गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Jul 31
- 1 min read

दिनांक: 31 जुलाई 2025
स्थान: थाना गजरौला, जनपद अमरोहा
अमरोहा के पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत गजरौला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश भदौरिया के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी धनौरा श्रीमती अंजली कटारिया के पर्यवेक्षण में तथा थाना गजरौला के प्रभारी निरीक्षक श्री अलीश प्रधान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 5 अभियुक्तों को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
रिंकू पुत्र तीरथ, निवासी मोहल्ला सुल्ताननगर, थाना गजरौला, जनपद अमरोहा (उम्र 38 वर्ष)
रम्भीर पुत्र चंद्रभान, निवासी मोहल्ला मायापुरी, थाना गजरौला, जनपद अमरोहा (उम्र 40 वर्ष)
राजलक्ष्मण पुत्र शिवनारायण, निवासी राजापारा बाजार, थाना सिविल लाइन, जनपद बरेली (उम्र 35 वर्ष)
दवा पुत्र दिनेश, निवासी बड़ा गांव, थाना रानीपुर, जनपद मऊ (उम्र 28 वर्ष)
संदीप पुत्र हरिलाल, निवासी पतेई एवन, थाना गजरौला, जनपद अमरोहा (उम्र 33 वर्ष)
इन सभी को संबंधित धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
उप निरीक्षक श्री जोरावर सिंह – थाना गजरौला
उप निरीक्षक श्री सुभाष चौहान – थाना गजरौला
उप निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार – थाना गजरौला
हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र – थाना गजरौला
कांस्टेबल नितिन – थाना गजरौला
गजरौला पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा।
⸻
लेखक: भारतवर्ष समाचार संवाददाता
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments