अमरोहा में 5280 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति, किसानों से संतुलित प्रयोग की अपील
- bharatvarshsamaach
- Aug 18
- 2 min read

भारतवर्ष समाचार | अमरोहा | 18 अगस्त 2025
जनपद अमरोहा में खरीफ फसलों के सीजन को ध्यान में रखते हुए यूरिया उर्वरक की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। 17 अगस्त 2025 को कृभको फर्टिलाइजर लिमिटेड की 2680 मीट्रिक टन यूरिया से भरी एक रैक जनपद को प्राप्त हुई, जिसे बराबर हिस्सों में वितरित किया गया है।
इस रैक में से:
1340 मीट्रिक टन यूरिया निजी उर्वरक विक्रेताओं को
1340 मीट्रिक टन यूरिया सहकारी समितियों को आपूर्तित किया गया।
इफको और अन्य कंपनियों की रैक जल्द
18 अगस्त 2025 को इफको कम्पनी की एक रैक गजरौला रैक प्वाइंट पर लग रही है, जिससे यूरिया की उपलब्धता में और बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा यारा फर्टिलाइजर लिमिटेड और HURL कंपनी की रैक भी शीघ्र ही लगने की संभावना है।
अब तक जनपद अमरोहा को कुल 5280 मीट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति हो चुकी है।
वितरण पर कड़ी निगरानी
प्रशासन द्वारा सभी थोक और फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को नियमानुसार वितरण के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, सघन निरीक्षण अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता पर तत्काल और सख्त कार्यवाही की जा सके।
किसानों से अपील: उर्वरक का संतुलित उपयोग करें
प्रशासन ने किसान भाइयों से अपील की है कि वे उर्वरक का संतुलित और आवश्यकता के अनुसार ही प्रयोग करें। अधिक मात्रा में उर्वरक डालने से:
फसलों में वेजिटेटिव ग्रोथ (हरी पत्तियाँ) अधिक होती है
पौधा कमजोर हो सकता है
कीट व रोग लगने की संभावना भी बढ़ जाती है
उर्वरक विक्रेताओं के लिए निर्देश
विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे खेत की जोत और फसल की सिफारिश के अनुसार ही उर्वरकों का विक्रय करें। किसी भी प्रकार की मनमानी वितरण पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments