कांवड़ मार्ग पर प्रशासन का बुलडोजर एक्शन!
- bharatvarshsamaach
- Jul 9
- 1 min read
रिपोर्ट: प्रदीप मिश्रा, संभल | भारतवर्ष समाचार
स्थान: संभल, उत्तर प्रदेश
तारीख: 9 जुलाई 2025
अवैध अतिक्रमण पर चला डंडा, 2000 से अधिक मकान-दुकानों को किया गया चिन्हित
संभल जिले में कांवड़ यात्रा मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए मंगलवार को बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी। राय सत्ती मार्ग से शुरू हुए इस अभियान में अवैध अतिक्रमण हटाए गए, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
प्रशासन पहले ही कर चुका था नोटिस जारी
प्रशासन ने पहले ही कांवड़ मार्ग पर करीब 2,000 दुकानों और मकानों को चिन्हित कर नोटिस जारी किया था। बावजूद इसके जब अतिक्रमणकारी पीछे नहीं हटे तो तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बुलडोजर चलाया गया।
सुरक्षा और सुगम यात्रा प्रशासन की प्राथमिकता
प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा, आपातकालीन सेवाओं की आवाजाही और ट्रैफिक व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि राय सत्ती मार्ग से शुरू हुई यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क के घर के पास भी चली कार्रवाई
दिलचस्प बात यह रही कि एसपी सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क के आवास के पास भी बुलडोजर पहुंचा, जिससे राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई।
नखासा थाना क्षेत्र के राय सत्ती रोड का मामला
यह मामला नखासा थाना इलाके के राय सत्ती रोड से जुड़ा हुआ है, जहां लंबे समय से अवैध निर्माण की शिकायतें मिल रही थीं।
⸻
रिपोर्ट: प्रदीप मिश्रा
भारतवर्ष समाचार संपर्क विवरण
फोन: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org











Comments