top of page

झांसी में केशव प्रसाद मौर्य का तीखा हमला: “बाबर युग खत्म, अब नए युग की शुरुआत”

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 8, 2025
  • 2 min read

रिपोर्टर : मोहम्मद कलाम कुरैशी

लोकेशन : झांसी, उत्तर प्रदेश

 दिनांक : 08 दिसम्बर 2025


झांसी पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पश्चिम बंगाल की सियासत को लेकर बड़ा और तीखा बयान दिया है। बाबरी मस्जिद के शिलान्यास को लेकर दिए गए बयान में मौर्य ने ममता बनर्जी सरकार और कथित सांप्रदायिक ताकतों पर सीधा हमला बोला।


“बाबर युग 6 दिसंबर 1992 को ही खत्म हो चुका”

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश में बाबर युग अब इतिहास बन चुका है। उन्होंने दो टूक कहा—“देश में बाबर युग तो 6 दिसंबर 1992 को ही खत्म हो गया था और अब वह किसी कीमत पर लौटने वाला नहीं है।”


ममता सरकार पर सीधा वार

मौर्य ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह सांप्रदायिक ताकतों के सहारे राजनीति कर रही हैं और बंगाल को पीछे ले जा रही हैं। उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनावों में बंगाल की जनता ममता सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।


“भाजपा करेगी नए युग की शुरुआत”

उपमुख्यमंत्री ने कहा—

“जिस तरह देश बाबर युग से मुक्त हुआ है, उसी तरह बंगाल भी जल्द मुक्त होगा। आने वाले चुनावों में भाजपा बंगाल में नए युग की शुरुआत करेगी।”


राम मंदिर को बताया नए भारत का प्रतीक

केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर को नए भारत का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह देश की बदलती सोच और मजबूत सांस्कृतिक पहचान का संदेश है।


“सांप्रदायिक ताकतें और ममता सरकार साथ डूबेंगी”

अपने बयान के अंत में मौर्य ने तीखा हमला करते हुए कहा—

“सांप्रदायिक ताकतें और ममता सरकार, दोनों का अंत तय है… दोनों साथ-साथ डूबेंगी।”


बाइट:केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page