बेटे की मंगेतर को लेकर फरार हुआ पिता, गांव में मचा हड़कंप
- bharatvarshsamaach
- Jun 19
- 2 min read

भारतवर्ष समाचार
📍 रामपुर, उत्तर प्रदेश
विशेष संवाददाता
बेटे की मंगेतर को लेकर फरार हुआ पिता, गांव में मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक अजीबो-गरीब और शर्मनाक मामला सामने आया है, जहाँ एक पिता अपने ही बेटे की मंगेतर को लेकर फरार हो गया। यह घटना न सिर्फ परिवार के लिए, बल्कि पूरे गांव के लिए हैरानी और चर्चा का विषय बन गई है।
💥 क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, लगभग दो साल पहले लड़के की सगाई बड़े धूमधाम से की गई थी। इस दौरान उसके पिता का मंगेतर के घर आना-जाना बढ़ गया। शुरुआत में यह सब सामान्य माना गया, लेकिन बाद में उनके बीच बढ़ती नज़दीकियों को लेकर घरवालों को शक होने लगा।
परिजनों ने जब आपत्ति जताई तो पिता ने मानने से इनकार कर दिया। बेटे ने अपने पिता को घर में बंद करके निगरानी में रखा, लेकिन वह मां की मदद से भाग निकला और वापस मंगेतर के घर जा पहुँचा।
🔍 रात में रंगे हाथों पकड़े गए
कुछ दिन बाद, गांववालों ने पिता को मंगेतर के साथ रात में आपत्तिजनक स्थिति में देखा, लेकिन जब तक परिवार वाले मौके पर पहुँचते, दोनों फरार हो चुके थे।
अब तक दोनों का कोई सुराग नहीं लगा है। घटना के बाद से गांव में सन्नाटा और गहरी शर्मिंदगी का माहौल है।
😱 इस तरह की घटनाएं पहले भी आ चुकी हैं सामने
• महाराष्ट्र के नासिक में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहाँ एक पिता ने बेटे की मंगेतर से शादी कर ली थी।
• उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक महिला अपने प्रेमी के पिता के साथ भाग गई थी, जिससे पूरा परिवार बिखर गया।
⸻
🧭 सामाजिक संदेश:
ये घटनाएं समाज में रिश्तों की मर्यादा और नैतिकता को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। ऐसी घटनाएं न सिर्फ परिवारों को तोड़ती हैं, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी नुकसान पहुँचाती हैं।
⸻
संपर्क: 9410001283 | वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org | ईमेल: Bharatvarshsamcharplus[at]gmail[dot]com

















Comments