top of page

मेरठ में वर्दी हुई शर्मसार: दरोगा ने कपड़े के बैग उठाए, CCTV ने खोली पोल, SSP ने किया लाइन हाजिर

  • bharatvarshsamaach
  • Jun 24
  • 2 min read

CCTV फुटेज

मेरठ, भारतवर्ष समाचार | 24 जून 2025


उत्तर प्रदेश पुलिस की साख पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। मेरठ के एक बाजार में तैनात दरोगा जी पर चोरी का गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने एक दुकान के काउंटर से कपड़े से भरे चार बैग चोरी से उठा लिए। लेकिन उनकी ये करतूत CCTV कैमरे में कैद हो गई और सच्चाई सामने आने पर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया।


CCTV फुटेज ने खोली दरोगा जी की पोल

घटना मेरठ के एक प्रमुख थोक कपड़ा बाजार की है। व्यापारी के अनुसार, दरोगा मौके पर पहुंचे और नजरें बचाकर काउंटर पर रखे कपड़ों के बैग उठाकर चले गए। शुरुआत में व्यापारी डर के मारे चुप रहा, लेकिन जब CCTV फुटेज देखा तो सच्चाई सामने आ गई।


व्यापारी को दी धमकी

व्यापारी जब दरोगा से सामान लौटाने की बात करने गया तो उसे धमकी दी गई। इस पर मामला और बिगड़ गया और व्यापारी ने साहस दिखाते हुए सीधे SSP मेरठ से शिकायत कर दी। SSP ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल दरोगा को लाइन हाजिर करने का आदेश जारी कर दिया।


पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

घटना के बाद मेरठ पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बताया जा रहा है कि CCTV फुटेज को साक्ष्य के तौर पर सुरक्षित कर लिया गया है।


पुलिस वर्दी में बैठे ऐसे लोगों पर लगाम जरूरी

पुलिस जनता की रक्षा के लिए होती है, लेकिन जब वर्दीधारी ही कानून तोड़ने लगें, तो भरोसे की नींव हिल जाती है। मेरठ की यह घटना सिर्फ एक व्यापारी की नहीं, बल्कि हर उस आम आदमी की कहानी है जो न्याय की उम्मीद में पुलिस के पास जाता है

भारतवर्ष समाचार की अपील:योग्य पुलिस अफसरों की छवि खराब करने वाले ऐसे अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही, व्यापारी वर्ग और आम जनता से अनुरोध है कि किसी भी अन्याय को चुपचाप सहने के बजाय आवाज़ उठाएं — सबूत हो तो सच हमेशा सामने आता है।


रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार संवाददाता, मेरठCCTV फुटेज: जांच में शामिल#Meerut #UPPolice #VardiKiIzzat #CCTVTruth


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page