वाराणसी में बढ़ते गंगा जलस्तर के कारण बदला गया दशाश्वमेध घाट पर आरती का स्थल
- bharatvarshsamaach
- Jul 9
- 2 min read
वाराणसी, उत्तर प्रदेश | 9 जुलाई 2025
रिपोर्ट: नौमेश कुलदीप श्रीवास्तव
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए गंगा सेवा निधि ने लिया फैसला | पहली बार वर्ष 2025 में बदला आरती स्थल
गंगा मैया की आरती के लिए श्रद्धा बनी रही, मगर बदल गया आरती का स्थान।
वाराणसी में मां गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी कारण विश्वविख्यात दशाश्वमेध घाट पर होने वाली दैनिक संध्या गंगा आरती का स्थान मंगलवार शाम को बदलना पड़ा। गंगा सेवा निधि द्वारा आरती स्थल को करीब 10 फीट पीछे स्थानांतरित कर दिया गया है।
यह वर्ष 2025 में पहली बार है जब गंगा आरती का स्थान बदलना पड़ा है।
बाइट: सुशांत मिश्रा, अध्यक्ष - गंगा सेवा निधि
"हर वर्ष की तरह इस बार भी जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है। मंगलवार को स्थिति को देखते हुए गंगा आरती का स्थान पीछे खिसकाना पड़ा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। यदि जलस्तर और बढ़ा, तो आरती स्थल को आगे भी बदला जाएगा।"
घाटों का संपर्क टूटा, श्रद्धालुओं को परेशानी
जलस्तर बढ़ने की वजह से कई घाटों के बीच संपर्क टूट गया है, जिससे दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को आवागमन में कठिनाई हो रही है। गंगा सेवा निधि और पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर तैनात हैं और लगातार घोषणाएं व निर्देश देकर भीड़ को नियंत्रित कर रही हैं।
इसके बावजूद, हजारों श्रद्धालु गंगा आरती में सम्मिलित हुए, जो काशीवासियों की आस्था का प्रतीक है।
अपील: सुरक्षा में सहयोग करें
गंगा सेवा निधि और जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि घाटों पर अतिरिक्त सावधानी बरतें, बच्चों और बुजुर्गों को भीड़ से दूर रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।
⸻
रिपोर्ट: नौमेश कुलदीप श्रीवास्तव
भारतवर्ष समाचार संपर्क विवरण
फोन: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org











Comments