top of page

संभल में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क, डीजे संचालकों और जत्था प्रमुखों संग बैठक

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 11
  • 1 min read

रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रा

स्थान: संभल


एक लाख के मुचलके से 350 लोगों पर पाबंदी, 200 CCTV कैमरों से निगरानी


कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र संभल प्रशासन ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में SDM विकास चंद्र और CO ने डीजे साउंड संचालकों और कांवड़ जत्थों के प्रमुखों के साथ बैठक की।


बैठक में सभी को यात्रा के दौरान शांति, मर्यादा और नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। 350 लोगों को एक-एक लाख रुपये के मुचलके पर पाबंद किया गया है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व माहौल खराब न कर सके।


200 CCTV कैमरों से होगी यात्रा पर नजर

यात्रा मार्ग पर करीब 200 CCTV कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही प्रमुख शिवालयों और मंदिर परिसरों में भी कैमरे लगाए गए हैं। प्रशासन ने साफ किया कि हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी और किसी भी तरह की अशांति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


तीन सेक्टर में बंटी कांवड़ यात्रा, 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात

SDM विकास चंद्र ने बताया कि कांवड़ यात्रा को तीन प्रमुख सेक्टरों में विभाजित किया गया है। इन सभी सेक्टरों में 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जो यात्रा की व्यवस्था और कानून व्यवस्था की निगरानी करेंगे।


प्रशासन ने सभी कांवड़ यात्रा आयोजकों से अपील की है कि यात्रा को श्रद्धा, अनुशासन और सहयोग की भावना से पूरा करें ताकि संभल की गरिमा बनी रहे और यात्रा सकुशल संपन्न हो।



रिपोर्ट: प्रदीप मिश्रा

भारतवर्ष समाचार संपर्क विवरण

फोन: 9410001283

वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page