Breaking News : संभल का शिव मंदिर हुआ शुद्ध! साईं बाबा की प्रतिमा गंगा में विसर्जित
- bharatvarshsamaach
- Aug 26
- 2 min read
रिपोर्टर : प्रदीप मिश्रा |
संभल, उत्तर प्रदेश | भारतवर्ष समाचार
उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले से मंगलवार तड़के बड़ी धार्मिक खबर सामने आई। ठेर मोहल्ले स्थित प्राचीन शिव मंदिर से साईं बाबा की प्रतिमा हटाकर गंगा नदी में विसर्जित कर दी गई।
मंदिर कमेटी ने सुबह 4 बजे प्रतिमा को लोडर में रखवाकर लगभग 60 किलोमीटर दूर अनूपशहर के पास गंगा नदी में विधिवत रूप से विसर्जन किया।
पुजारी का बयान
मंदिर के पुजारी पंडित अवनीश शास्त्री ने बताया कि यह फैसला 22 अगस्त को श्रद्धालुओं की सहमति से लिया गया था। उन्होंने कहा –
“शिव मंदिर में साईं बाबा की प्रतिमा का कोई औचित्य नहीं है। हमारे धर्मग्रंथों में साईं बाबा का कहीं उल्लेख नहीं है। मंदिरों में केवल देवी-देवताओं की पूजा होनी चाहिए, किसी फकीर या व्यक्ति की नहीं।”
उन्होंने यह भी कहा कि अगर तुलसीदास और शंकराचार्य जैसे महान संतों की प्रतिमाएं मंदिर में नहीं हैं तो साईं बाबा की प्रतिमा भी मंदिर में नहीं होनी चाहिए।
कब स्थापित हुई थी प्रतिमा?
यह प्रतिमा 15 जुलाई 2011 को स्थापित की गई थी। इसे कोट पूर्वी निवासी अशोकराज भंडूला ने अपनी पत्नी की स्मृति में लगवाया था ।
अब इस स्थान पर गणेश चतुर्थी (बुधवार) को गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
श्रद्धालुओं की राय
करीब 50-60 परिवार, जो मंदिर में पूजा करने आते हैं, लंबे समय से प्रतिमा हटाने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि –
“हम मंदिर आते हैं, लेकिन साईं की पूजा नहीं करते। साईं बाबा का हिंदू धर्म से कोई संबंध नहीं है, वे तो चांद मियां थे।”
धार्मिक माहौल में हलचल
इस फैसले ने स्थानीय धार्मिक वातावरण में हलचल पैदा कर दी है। मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में इस मुद्दे को लेकर बहस जारी है
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments