जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न, बच्चों के पोषण और आंगनवाड़ी केंद्रों की समीक्षा
- bharatvarshsamaach
- 2 hours ago
- 2 min read


भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 13 जनवरी 2026
अमरोहा : जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण मिशन के अंतर्गत कन्वर्जेंस एक्शन प्लान की जिला स्तरीय पोषण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों और पोषण कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
मुख्य निर्देश:
जिलाधिकारी ने सभी सीडीपीओ और सुपरवाइजर को निर्देश दिए कि बच्चों का वजन और ऊँचाई सही तरीके से मापा जाए।
आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाए ताकि कोई भी कुपोषित बच्चे का सही रिकॉर्ड न छोड़ा जाए।
जिन केंद्रों पर अधिक कुपोषित या कमजोर बच्चे पाए गए, वहां सुपरवाइजर विशेष निगरानी रखें और उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
आंगनवाड़ी केंद्रों पर सभी आवश्यक उपकरण, वजन और ऊँचाई मापने के उपकरण उपलब्ध कराए जाएं।
जिन ग्राम पंचायतों में आंगनवाड़ी केंद्र नहीं है, उनका प्रस्ताव शीघ्र भेजा जाए।
बच्चों की अनुपस्थिति पर होम विजिट की जाए और पता लगाया जाए कि बच्चा क्यों केंद्र पर नहीं आया।
आईडी और आधार कार्ड निर्माण:जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 3 से 6 साल के बच्चों की अपार आईडी बनाना आवश्यक है। इसके लिए बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के निर्देश दिए गए, ताकि उनका पोषण और स्वास्थ्य रिकॉर्ड सही रखा जा सके।
सत्र और प्रशिक्षण:सुपरवाइजरों को निर्देश दिया गया कि वे प्रत्येक 5-5 सेंटर पर जाकर बीएचएमएसडी/बीएचएनएसडी सत्र का कार्य देखें। साथ ही सभी आईसीडीएस कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा की गई।
कुपोषण रोकथाम और एनआरसी भर्ती:
कमजोर और कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर एनआरसी में भर्ती कराया जाएगा।
आंगनवाड़ी सहायिकाओं को निर्देश दिए गए कि वे घर-घर जाकर अधिक से अधिक बच्चों को चिन्हित करें।
गर्भवती और धात्री महिलाओं को पोषाहार समय पर वितरित किया जाए।
आधारभूत संरचना और विकास:केंद्रों पर चल रहे पेयजल, पोषण वाटिका, रंगाई-पुताई, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, लर्निंग लैब आदि कार्य शीघ्र और गुणवत्तापरक तरीके से पूर्ण किए जाएं।
सुपरवाइजरों की निगरानी:बैठक में सुपरवाइजरों से वजन और लम्बाई चार्ट पढ़वाए गए और सैम और मैम बच्चों की पहचान की जानकारी ली गई। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत अधिक से अधिक पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
उपस्थित अधिकारी:मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सीडीपीओ और सभी सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org














Comments