संभल में सरकारी तालाब की जमीन पर बने अवैध मकानों पर प्रशासन सख्त, पैमाइश शुरू
- bharatvarshsamaach
- 5 hours ago
- 2 min read
रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रा, संभल
स्थान: संभल, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 13 जनवरी 2026
संभल जिले में सरकारी संपत्तियों से अवैध कब्जे हटाने की दिशा में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन इलाके के भूड़ा गांव में स्थित लगभग 5 बीघा सरकारी तालाब की भूमि पर बने करीब 40 मकानों की पैमाइश का कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हलचल मची हुई है।
नायब तहसीलदार के नेतृत्व में चल रही पैमाइश
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व नायब तहसीलदार दीपक जुरैल कर रहे हैं। राजस्व विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर भूमि की विधिवत नाप-जोख की जा रही है। पैमाइश के दौरान सभी राजस्व अभिलेखों का मिलान भी किया जा रहा है, ताकि स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सके।
भारी पुलिस बल की तैनाती
किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या विवाद की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।मौके पर राजस्व विभाग के 25 कर्मचारी मौजूद हैं, जबकि पांच थानों की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जा रही है।
प्रशासन का दावा:
प्रशासन का कहना है कि संबंधित भूमि राजस्व रिकॉर्ड में तालाब के रूप में दर्ज है। इस सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर मकानों का निर्माण किया गया है। पैमाइश के जरिए यह स्पष्ट किया जा रहा है कि कितनी भूमि पर अवैध निर्माण हुआ है और किन लोगों द्वारा कब्जा किया गया है।
पैमाइश के बाद धारा 67 के तहत होगी कार्रवाई
नायब तहसीलदार दीपक जुरैल ने बताया कि पैमाइश पूरी होने के बाद उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 67 के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर नियमानुसार बेदखली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
स्थानीय स्तर पर बढ़ी हलचल
प्रशासन की इस कार्रवाई के चलते क्षेत्र में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। जहां एक ओर प्रशासन इसे सरकारी संपत्ति की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम बता रहा है, वहीं दूसरी ओर मकानों में रह रहे लोगों में भविष्य को लेकर चिंता का माहौल बना हुआ है।
प्रशासन का स्पष्ट संदेश
संभल प्रशासन ने साफ कर दिया है कि सरकारी भूमि पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले समय में भी ऐसे मामलों में सख्त और निष्पक्ष कार्रवाई जारी रहेगी।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments