top of page

बलरामपुर में अवैध अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन, वन विभाग की भूमि से अवैध मजार ध्वस्त

  • bharatvarshsamaach
  • 2 hours ago
  • 2 min read

अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोज़र
अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोज़र

रिपोर्ट: योगेंद्र त्रिपाठी

स्थान: बलरामपुर, उत्तर प्रदेश

दिनांक : 12 Jan 2026


बलरामपुर जनपद में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक और उदाहरण पेश किया है। थाना देहात क्षेत्र के ग्राम उदयपुर में वन विभाग की आरक्षित भूमि पर अवैध रूप से निर्मित मजार को प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।


प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, उक्त मजार वन विभाग की भूमि पर बिना किसी वैध अनुमति के बनाई गई थी। इसे लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद वन विभाग द्वारा जांच कर रिपोर्ट तैयार की गई। जांच में निर्माण को पूरी तरह अवैध पाए जाने पर जिला प्रशासन ने ध्वस्तीकरण की अनुमति दी।


सोमवार को तय कार्रवाई के तहत वन विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई।


मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी ज्योति श्री ने बताया कि यह निर्माण वन विभाग की आरक्षित भूमि पर किया गया था, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्तियों पर अतिक्रमण किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इस तरह के अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।


प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर जहां अवैध कब्जाधारियों में दहशत का माहौल है, वहीं आम नागरिकों का मानना है कि इससे सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने में मदद मिलेगी और कानून के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ेगी। जिला प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि अवैध कब्जों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कदम उठाए जाएंगे।



 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page