मकर संक्रांति स्नान पर्व को लेकर प्रशासन अलर्ट, एसपी और डीएम ने किया तिगरी गंगा घाटों का निरीक्षण
- bharatvarshsamaach
- 3 hours ago
- 2 min read



भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 12 जनवरी 2026
अमरोहा | मकर संक्रांति स्नान पर्व के मद्देनज़र श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक अमरोहा अमित कुमार आनंद और जिलाधिकारी अमरोहा निधि गुप्ता वत्स ने तिगरी गंगा घाटों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने श्रद्धालुओं के आवागमन को सुचारू बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन, पार्किंग व्यवस्थाओं और सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। स्नान पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए घाटों और आसपास के क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पर्याप्त पुलिस बल, फ्लड पीएसी और स्थानीय गोताखोरों की तैनाती की गई है। गंगा घाटों की ओर जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों और संवेदनशील स्थलों पर पुलिस व पीएसी की मजबूत व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तत्काल निपटा जा सके।
पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्नान पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया जाए। साथ ही अधिकारियों को लगातार निगरानी बनाए रखने और श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें और सुरक्षा निर्देशों का सहयोग करें, ताकि मकर संक्रांति का पर्व सकुशल संपन्न हो सके।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org














Comments