top of page

सोशल मीडिया पर वायरल स्टंटबाजी पर गजरौला पुलिस का एक्शन, थार वाहन सीज

  • bharatvarshsamaach
  • 4 hours ago
  • 1 min read

  भारतवर्ष समाचार ब्यूरो

  स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश

  दिनांक : 12 जनवरी 2026


अमरोहा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में थार गाड़ी से की जा रही खतरनाक स्टंटबाजी पर गजरौला पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए त्वरित कार्रवाई की है। वीडियो सामने आते ही थाना गजरौला और यातायात पुलिस अमरोहा ने मामले का संज्ञान लिया और जांच के बाद संबंधित वाहन को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सीज कर दिया।


जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में सार्वजनिक सड़क पर थार वाहन से नियमों की अनदेखी करते हुए स्टंट किया जा रहा था, जिससे आम लोगों की जान को खतरा हो सकता था। पुलिस जांच में थार वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर UP25 DX 4966 पाया गया, जिसके बाद वाहन को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की गई।


पुलिस के अनुसार, वाहन चालक ने पूछताछ के दौरान अपनी गलती स्वीकार की और भविष्य में इस तरह की स्टंटबाजी न करने का आश्वासन दिया। पुलिस ने चालक को कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया कि दोबारा इस प्रकार की लापरवाही सामने आने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


गजरौला पुलिस और यातायात विभाग ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए सड़क को जोखिम में न डालें। स्टंटबाजी न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि इससे गंभीर दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। पुलिस का कहना है कि सड़क सुरक्षा को लेकर ऐसे मामलों में आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page