MDA की सील तोड़ी, खुलेआम फिर शुरू किया अवैध निर्माण — अधिकारी बेबस
- bharatvarshsamaach
- Jul 18
- 2 min read

मुरादाबाद।
शहर में प्रशासनिक नाकामी और दबंगई का शर्मनाक चेहरा एक बार फिर सामने आया है। कुख्यात बिल्डर हरेंद्र पाल सिंह ने मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (MDA) की ओर से लगाई गई सील को तोड़कर फिर से अवैध निर्माण शुरू कर दिया है। यह घटना न केवल MDA की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि रसूखदार बिल्डरों के सामने शासन-प्रशासन कितना मूक और असहाय हो चुका है।
प्राधिकरण ने पहले अवैध निर्माण को लेकर बिल्डिंग को सील किया था, लेकिन बिल्डर ने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए दोबारा निर्माण शुरू कर दिया। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि निर्माण कार्य तेजी से दिन-रात चल रहा है, और अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं।
प्रशासनिक मिलीभगत या मजबूरी?
इस पूरे मामले में सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह सब प्राधिकरण के अभियंताओं की मिलीभगत से संभव हो रहा है? क्योंकि बिना आंतरिक सहयोग के इस स्तर की अवैध गतिविधि संभव नहीं मानी जा सकती।
प्राधिकरण का बयान—“वाद दर्ज होगा”
MDA की सचिव अंजुलता ने कहा:
“आरोपी बिल्डर के खिलाफ वाद दर्ज किया जाएगा। सील तोड़ने की कार्रवाई के तहत मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।”
लेकिन जनता अब सवाल कर रही है — क्या यह सिर्फ बयानबाजी है, या इस बार सच में कार्रवाई होगी?
जनता की नजरें अब प्रशासन पर
शहर में चर्चा का विषय है कि आखिरकार हरेंद्र पाल सिंह को किसका संरक्षण प्राप्त है, जो वह बार-बार नियमों को तोड़कर भी बच निकलता है? क्या मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की मंशा में ही खोट है, या फिर दबाव में काम करने को मजबूर है?
“भारतवर्ष समाचार” की टीम इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। क्या इस बार कानून की जीत होगी, या फिर फिर एक बार रसूखदार बिल्डर का रुतबा हावी रहेगा — इसका फैसला आने वाला वक़्त करेगा।
⸻
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments