अमरोहा: एसपी अमित कुमार आनंद ने छात्रों को दी साइबर सुरक्षा की क्लास, ठगी से बचने के लिए दिए खास टिप्स
- bharatvarshsamaach
- Aug 13
- 2 min read


स्थान: राणा इंटरनेशनल स्कूल, अमरोहा देहात, उत्तर प्रदेश
तारीख: 13 अगस्त 2025
रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार
अमरोहा (उत्तर प्रदेश) — डिजिटल युग में साइबर अपराधों का दायरा लगातार बढ़ रहा है। अपराधी अब सिर्फ तकनीकी तरीकों से ही नहीं, बल्कि मनोवैज्ञानिक हथकंडों का इस्तेमाल कर भी लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। इन्हीं अपराधों से बचाने के लिए पुलिस अधीक्षक अमरोहा, श्री अमित कुमार आनंद ने बुधवार, 13 अगस्त 2025 को राणा इंटरनेशनल स्कूल, अमरोहा देहात में एक साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
साइबर अपराधों के नए-नए हथकंडे
एसपी ने छात्रों को विस्तार से बताया कि किस तरह साइबर अपराधी समय-समय पर नए तरीके अपनाते हैं। इनमें प्रमुख हैं—
फिशिंग — ईमेल या मैसेज के जरिए नकली लिंक भेजकर जानकारी चुराना।
व्हाट्सऐप हैकिंग — ओटीपी या मैलवेयर के माध्यम से अकाउंट पर कब्जा करना।
फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल — किसी की पहचान चुराकर धोखाधड़ी करना।
ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड — इन-गेम खरीदारी या नकली ऑफर्स के जरिए ठगी।
बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी — कार्ड डिटेल और ओटीपी चोरी कर लेन-देन करना।
रिमोट एक्सेस ऐप ठगी — मोबाइल या कंप्यूटर का कंट्रोल लेकर अकाउंट खाली करना।
लॉटरी/गिफ्ट स्कैम — नकली इनाम दिखाकर पैसे वसूलना।
ई-कॉमर्स धोखाधड़ी — ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के जरिए ठगी।
ईमेल हैकिंग — अकाउंट पर कब्जा कर ब्लैकमेल या डेटा चोरी।
बचाव के लिए अपनाएं ये आदतें
एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा—
“सोशल मीडिया और इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय सावधानी ही सबसे बड़ा हथियार है।”
उन्होंने छात्रों को ये जरूरी बातें याद रखने की सलाह दी—
व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें — अपना बैंक डिटेल, पासवर्ड, फोटो और लोकेशन किसी अनजान व्यक्ति को न दें।
संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें — किसी भी अनजान मैसेज, ईमेल या लिंक से बचें।
अजनबी कॉल और ईमेल पर भरोसा न करें — चाहे ऑफर कितना भी लुभावना हो।
पासवर्ड मजबूत बनाएं — समय-समय पर बदलें और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इस्तेमाल करें।
डिवाइस को सुरक्षित रखें — एंटीवायरस और सिक्योरिटी अपडेट समय पर करें।
शिकायत दर्ज करने के तरीके
अगर किसी के साथ साइबर ठगी, ब्लैकमेलिंग, हैकिंग या आपत्तिजनक सामग्री से जुड़ी घटना होती है, तो—
राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत कॉल करें।
www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।
इंटरैक्टिव सत्र में छात्रों की भागीदारी
कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र हुआ, जिसमें छात्रों ने साइबर सुरक्षा से जुड़े सवाल पूछे। एसपी ने हर सवाल का सरल और व्यावहारिक उत्तर दिया, जिससे बच्चों को वास्तविक जीवन में सतर्क रहने के तरीके समझ में आए।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments