अमरोहा: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न, पंचायतों में CCTV और आय-सृजन पर जोर
- bharatvarshsamaach
- Jul 18
- 2 min read

भारतवर्ष समाचार | अमरोहा | 18 जुलाई 2025
जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में स्वच्छता, पारदर्शिता, जनभागीदारी और स्वावलंबन को बढ़ावा देना था।
डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन और ओएसआर पर विशेष जोर
जिलाधिकारी ने सभी ग्राम पंचायतों में घर-घर से कूड़ा संग्रहण सुनिश्चित कराने और यूजर चार्ज वसूलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे पंचायतें OSR (Own Source Revenue) बढ़ा सकेंगी, जिससे उन्हें भविष्य में स्वावलंबी रूप से विकास कार्यों के संचालन में मदद मिलेगी।
उन्होंने सुझाव दिया कि इस कार्य में महिला स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए, जिससे स्वच्छता के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिल सके।
CCTV कैमरों और RRC केंद्रों की सक्रियता पर जोर
जिलाधिकारी ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी ग्राम पंचायतों के मुख्य चौराहों और तिराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी आरआरसी (Resource Recovery Centre) केंद्रों को पूर्णत: क्रियाशील बनाए रखने के निर्देश भी दिए।
तालाबों के जीर्णोद्धार और वृक्षारोपण पर समीक्षा
मनरेगा के तहत चल रहे "मिशन 100" की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन तालाबों की खुदाई हो चुकी है, वहाँ “मां के नाम एक पेड़” अभियान के तहत तालाब किनारे पौधरोपण सुनिश्चित कराया जाए।
पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने पर ज़ोर
श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने कहा कि प्रत्येक पंचायत सचिव को अपनी तैनाती वाली ग्राम पंचायतों में स्वयं की आय के स्रोतों का निर्माण करना होगा। इससे पंचायतें अपने स्तर पर विकास योजनाओं को अंजाम दे सकेंगी। उन्होंने ग्राम पंचायत पुस्तकालयों को अनिवार्य रूप से संचालित करने, खेल मैदानों के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने और औषधीय वाटिकाओं का विकास करने के भी निर्देश दिए।
ब्लॉक प्रमुख और अधिकारियों की सहभागिता
ब्लॉक प्रमुख श्रीमती मीनाक्षी चौधरी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के स्वच्छ भारत के संकल्प को दोहराते हुए ग्राम प्रधानों और पंचायत सहायकों से अपील की कि वे अपने गांवों को स्वच्छ, सुंदर और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करें।
उपस्थित प्रमुख अधिकारीगण
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र, पीडीडीआरडीए श्री अम्बरीष कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी पारुल सिसौदिया, ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments