अमरोहा: जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने आंगनवाड़ी केंद्र पुरनपुर का किया निरीक्षण
- bharatvarshsamaach
- Aug 26
- 2 min read




अमरोहा | 26 अगस्त 2025 | भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
कुपोषण मुक्त अभियान “मिशन 100” का लिया जायज़ा
जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने मंगलवार को विकासखंड जोया के आंगनबाड़ी केंद्र पुरनपुर का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने कुपोषण मुक्त भारत अभियान (मिशन 100) के अंतर्गत चल रही गतिविधियों का जायज़ा लिया।
बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अपने सामने बच्चों का वजन और हाइट का मापन कराया।साथ ही छोटे बच्चों प्रीत और भूमि का अन्नप्राशन कराते हुए सभी बच्चों को फल भी वितरित किए।
उन्होंने माताओं को सलाह दी कि –
बच्चों की डाइट और पोषण पर विशेष ध्यान दें।
बच्चों को समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराते रहें।
गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार और नियमित जांच अनिवार्य रूप से करानी चाहिए।
मातृत्व भरा व्यवहार
निरीक्षण के दौरान डीएम निधि गुप्ता वत्स का मातृत्व भरा व्यवहार देखने को मिला।उन्होंने बच्चों को दुलारते हुए उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और माताओं से सीधा संवाद किया।
उन्होंने कहा –
“कमजोर और नाटे बच्चों की समय पर पहचान कर उन्हें उपयुक्त पोषण उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
गर्भवती महिलाओं और माताओं को दी सलाह
गर्भवती महिलाओं को वीएचएनडी सत्र पर नियमित जांच कराने की सलाह।
आयरन और कैल्शियम की गोलियों के लाभ बताए।
बच्चों के अभिभावकों से उनकी आर्थिक स्थिति और खान-पान पर चर्चा की।
कमजोर बच्चों के माता-पिता को बताया गया कि उनके बच्चे का एनआरसी (Nutrition Rehabilitation Centre) में 14 दिन फ्री इलाज संभव है।
अधिकारियों को दिए निर्देश
डीएम ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सख्त निर्देश दिए कि:
बच्चों का वजन और हाइट की नियमित जांच हो।
सभी पात्र परिवारों के मनरेगा और राशन कार्ड समय पर बनाए जाएं।
इस मौके पर मौजूद अधिकारी
ज्ञान प्रकाश सिंह – जिला कार्यक्रम अधिकारी
संजीव सिंह – सीडीपीओ
आंगनबाड़ी कार्यकत्री जैनब, सहायिका सविता और अन्य संबंधित अधिकारी
निष्कर्ष
अमरोहा डीएम निधि गुप्ता वत्स का यह निरीक्षण और मातृत्व भरा व्यवहार लोगों के बीच चर्चा का विषय बना।कुपोषण मुक्त भारत अभियान के तहत यह कदम जिले के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य सुधार की दिशा में सकारात्मक पहल माना जा रहा है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments