अमरोहा: नौगावां रोड पर नगर प्रवेश द्वार पर बनेगा आधुनिक चौराहा
- bharatvarshsamaach
- Aug 18
- 2 min read

भारतवर्ष समाचार | अमरोहा | 18 अगस्त 2025
जनपद अमरोहा में शहरी सौंदर्यीकरण और आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए नगर पालिका परिषद अमरोहा द्वारा नगर के प्रवेश द्वार पर एक आधुनिक और सौंदर्ययुक्त चौराहे के निर्माण की योजना स्वीकृत की गई है। इस कार्य को वार्ड अकबरपुर पट्टी, रज़ाकपुर क्षेत्र में नौगावां रोड पर राज्य मार्ग के निकट प्रस्तावित किया गया है।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना को जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स की अनुमति मिल चुकी है। निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कर नगरवासियों को जल्द समर्पित किया जाएगा।
34 लाख की लागत से होगा निर्माण
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डॉ. बृजेश कुमार ने बताया कि सीमा विस्तार के पश्चात नव सम्मिलित वार्डों में निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अमरोहा नगर के नौगावां की ओर स्थित मुख्य निकास एवं प्रवेश बिंदु पर इस आधुनिक चौराहे का निर्माण किया जाएगा।
यह परियोजना 15वें वित्त आयोग की धनराशि से संचालित होगी और इसमें कुल 34 लाख रुपये का व्यय प्रस्तावित है।
प्रस्तावित सुविधाएं
चौराहे पर निम्नलिखित संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा:
रोडसाइड पर सुंदर सजावटी दीवारें
हरे-भरे पौधों एवं पुष्पों से युक्त फुलवारी
मार्ग संकेतक एवं सूचनात्मक बोर्ड
क्षेत्रीय सौंदर्यीकरण के लिए प्रकाश व्यवस्था
यह चौराहा न केवल नगर में प्रवेश करने वालों के लिए एक आकर्षक दृश्य होगा, बल्कि अमरोहा नगर के सांस्कृतिक स्वागत द्वार के रूप में पहचान स्थापित करेगा।
जनप्रतिनिधियों की भूमिका
डॉ. कुमार ने बताया कि माननीय नगर विकास मंत्री जी की प्रेरणा से नगर पालिका द्वारा नगरीय विकास की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। यह चौराहा भी उसी सोच का हिस्सा है, जिससे नगर को सुव्यवस्थित एवं आकर्षक स्वरूप प्रदान किया जा सके।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments