अमरोहा में गणतंत्र दिवस और उत्तर प्रदेश दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक
- bharatvarshsamaach
- 2 hours ago
- 2 min read

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 13 जनवरी 2026
अमरोहा | जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 24 से 26 जनवरी तक मनाए जाने वाले उत्तर प्रदेश दिवस एवं गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण अंतर्विभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रमों को पूरे उत्साह, गरिमा एवं जनसहभागिता के साथ सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य का स्थापना दिवस 24 जनवरी को वर्ष 2018 से लगातार मनाया जा रहा है। इस वर्ष भी त्रिदिवसीय (24–26 जनवरी) कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें सभी विभागों की सहभागिता अनिवार्य होगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रमों की मुख्य थीम “विकसित उत्तर प्रदेश – विकसित भारत” निर्धारित की गई है।
विभिन्न विभागों के स्टॉल व योजनाओं का होगा प्रदर्शन
जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर जिले में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने एवं लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे। इनमें निवेश एवं रोजगार, एमएसएमई, स्वयं सहायता समूह, कृषि, स्वास्थ्य, उद्यान, पशुपालन सहित अन्य विभागों के उत्पादों एवं योजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने निर्देश दिए कि विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों, अधिकारियों एवं लाभार्थियों को भी सम्मानित किया जाए, ताकि अन्य लोगों को भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिल सके।
गणतंत्र दिवस को जनसहभागिता के साथ मनाने के निर्देश
बैठक में गणतंत्र दिवस के आयोजन की रूपरेखा पर भी विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस का पर्व जन-जन की सहभागिता से गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाए। अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियों का समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने डीपीआरओ एवं समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर सहित स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई, सजावट एवं गणतंत्र दिवस के दिन विधिवत माल्यार्पण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही कार्यालयों की सजावट एवं लाइटिंग की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए।
यूपी दिवस पर उत्कृष्ट प्रतिभाओं का होगा सम्मान
मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र ने उत्तर प्रदेश दिवस के तीन दिवसीय कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा, जो युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हों।
उन्होंने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, कृषि एवं विज्ञान विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हस्तशिल्पियों, प्रगतिशील किसानों, उद्यमियों, चिकित्सकों, वैज्ञानिकों एवं महिलाओं को ‘उत्तर प्रदेश दिवस–2026’ के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विश्वकर्मा श्रम सम्मान विजेता, माटी कला बोर्ड से जुड़े उत्कृष्ट उद्यमी, खेल प्रतियोगिताओं के विजेता एवं ओडीओपी (एक जनपद–एक उत्पाद) के अंतर्गत शिल्पकारों के उत्पादों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री बृजपाल सिंह, मसीहा नज़म सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org














Comments