top of page

अमरोहा : पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी जन समस्याएँ, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 23
  • 1 min read

 

अमरोहा पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएँ,
अमरोहा पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएँ,
अमरोहा पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएँ,
अमरोहा पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएँ,

 दिनांक : 23 अगस्त 2025

थाना अमरोहा देहात, अमरोहा (उत्तर प्रदेश)

 रिपोर्ट – भारतवर्ष समाचार


 जिले में आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद एवं जिलाधिकारी अमरोहा श्रीमती निधि गुप्ता वत्स संयुक्त रूप से थाना अमरोहा देहात पहुँचे। यहाँ दोनों अधिकारियों ने आम नागरिकों की समस्याएँ सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर जाकर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


जनता की शिकायतें और समाधान

थाना समाधान दिवस के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं नागरिक अपनी समस्याएँ लेकर पहुँचे।

  • भूमि विवाद से जुड़े मामले

  • पुलिस से संबंधित शिकायतें

  • राजस्व विभाग की समस्याएँ

  • स्थानीय स्तर की प्रशासनिक दिक्कतें


सभी को गंभीरता से सुना गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने राजस्व और पुलिस टीम को मौके पर जाकर समस्याओं का शीघ्र व निष्पक्ष निस्तारण करने के आदेश दिए।


त्वरित कार्रवाई पर जोर

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने स्पष्ट कहा कि जनता की शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए। उन्होंने थाना स्तर पर लंबित मामलों की समीक्षा करने और पीड़ितों को न्याय दिलाने पर जोर दिया।वहीं, जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


जनता से अपील

दोनों अधिकारियों ने उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे अपनी समस्याएँ समाधान दिवस पर अवश्य दर्ज कराएँ, ताकि शासन-प्रशासन उन्हें समयबद्ध तरीके से हल कर सके।



 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page