top of page

अमरोहा पुलिस ने आयोजित की साइबर अपराध एवं यातायात जागरूकता पाठशाला

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 23, 2025
  • 2 min read
"साइबर क्राइम से सावधान!
"साइबर क्राइम से सावधान!
 "साइबर क्राइम से सावधान! अमरोहा पुलिस ने छात्रों को बताए बचाव के उपाय"
 "साइबर क्राइम से सावधान! अमरोहा पुलिस ने छात्रों को बताए बचाव के उपाय"
"एसपी अमित कुमार आनंद खुद छात्रों संग निकले रैली में,
"एसपी अमित कुमार आनंद खुद छात्रों संग निकले रैली में,

दिनांक : 23 अगस्त 2025

नौगावां सादात, अमरोहा


पुलिस अधीक्षक ने दी छात्रों को साइबर सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी

अमरोहा जिले में पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद के नेतृत्व में आज एक विशेष साइबर सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम फरीदी मैमोरियल इंटर कॉलेज, नौगावां सादात में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अध्यापक व स्टाफ उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के दौरान एसपी अमरोहा ने विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के बढ़ते खतरों और बदलते स्वरूप पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराधी नई-नई तरकीबों से भोले-भाले लोगों को निशाना बना रहे हैं।


साइबर अपराधों पर महत्वपूर्ण जानकारी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डिजिटल युग में साइबर अपराध लगातार नए रूपों में सामने आ रहे हैं। इनमें प्रमुख हैं –

  • फिशिंग और व्हाट्सएप हैकिंग

  • फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल

  • ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड

  • बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी

  • ओटीपी फ्रॉड

  • रिमोट एक्सेस ऐप के जरिए ठगी

  • लॉटरी/गिफ्ट स्कैम

  • ई-कॉमर्स धोखाधड़ी

  • ईमेल हैकिंग

उन्होंने विद्यार्थियों को सचेत किया कि किसी भी अजनबी कॉल, ईमेल या लिंक पर भरोसा न करें, अपनी व्यक्तिगत जानकारी, पासवर्ड और बैंक संबंधी विवरण साझा न करें तथा सोशल मीडिया का जिम्मेदारीपूर्ण उपयोग करें।


किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।


जागरूकता रैली का आयोजन

कार्यक्रम के बाद पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्वयं विद्यार्थियों के साथ साइबर जागरूकता रैली में भाग लिया और हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।


  • रैली में छात्र-छात्राओं ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर साइबर सुरक्षा और यातायात नियमों से संबंधित नारे लगाए।

  • कस्बे के प्रमुख मार्गों पर पैदल यात्रा के दौरान स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने फूल बरसाकर रैली का स्वागत किया।

  • रैली का उद्देश्य आमजन को साइबर अपराध और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।


सड़क सुरक्षा पर जोर

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने छात्रों को सड़क सुरक्षा से जुड़े अहम बिंदुओं से अवगत कराया। उन्होंने अपील की कि –

  • यातायात संकेतों का पालन करें

  • हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें

  • वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें

  • सड़क पर सावधानी बरतें

उन्होंने बच्चों से कहा कि वे स्वयं इन नियमों का पालन करें और अपने अभिभावकों व परिजनों को भी जागरूक करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम की जा सके।


कार्यक्रम में मौजूद रहे अधिकारी

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अखिलेश भदौरिया, क्षेत्राधिकारी नौगावां सादात श्री अवधभान सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना नौगावां सादात सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी व जवान भी उपस्थित रहे।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page