अमरोहा पुलिस ने शुरू की अत्याधुनिक मोबाइल फॉरेंसिक वैन, अपराध जांच में आएगी क्रांति
- bharatvarshsamaach
- Aug 22
- 1 min read


अमरोहा, 22 अगस्त 2025
रिपोर्ट : भारतवर्ष समाचार |
पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद ने आरटीसी कैंपस डिडौली, अमरोहा से अत्याधुनिक फॉरेंसिक वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन अपराध जांच के क्षेत्र में अमरोहा पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
वैन की खासियतें
वैन में लगे अत्याधुनिक उपकरणों से घटनास्थल पर ही फिंगरप्रिंट, ब्लड सैंपल, डिजिटल साक्ष्य, हथियारों के अवशेष और अन्य भौतिक साक्ष्य एकत्रित किए जा सकेंगे।
मौके पर ही साक्ष्यों का प्रारंभिक परीक्षण किया जाएगा, जिससे अपराध जांच तेज़ और अधिक पारदर्शी हो सकेगी।
फॉरेंसिक टीम अब हर घटना स्थल पर वैज्ञानिक और साक्ष्य-आधारित जांच कर सकेगी।
पुलिस अधीक्षक का संदेश
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद ने कहा कि फॉरेंसिक वैन के आने से अमरोहा पुलिस को अपराधियों को वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर न्याय के कटघरे तक पहुँचाना और भी आसान होगा।
प्रशिक्षण और उपयोग
फॉरेंसिक टीम को वैन के संचालन और उपकरणों के सही उपयोग के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। इसके जरिए घटनास्थल पर ही साक्ष्य संग्रह और संरक्षण की प्रक्रिया वैज्ञानिक ढंग से की जा सकेगी।
अपराध नियंत्रण की दिशा में कदम
अमरोहा पुलिस लगातार अपने कामकाज में आधुनिक तकनीक का उपयोग कर रही है। यह फॉरेंसिक वैन उसी कड़ी का हिस्सा है। इससे
अपराध स्थल की जांच होगी और भी तेज़ और विश्वसनीय
अपराधियों को सज़ा दिलाने की प्रक्रिया होगी अधिक प्रभावी
अपराध जांच प्रणाली बनेगी और मज़बूत
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments