top of page

अमरोहा पुलिस ने हत्या की घटना का किया अनावरण, 3 अभियुक्त गिरफ्तार,

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 28
  • 2 min read
थाना नौगांव सादात पुलिस ने हत्या मामले का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
थाना नौगांव सादात पुलिस ने हत्या मामले का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार


दिनांक : 28 अगस्त 2025, अमरोहा |

भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो


थाना नौगावां सादात पुलिस ने एसओजी/सर्विलांस टीम अमरोहा के सहयोग से हत्या की घटना का सफलतापूर्वक अनावरण किया और तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अखिलेश भदौरिया एवं क्षेत्राधिकारी नौगावां सादात श्री अवधभान सिंह के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में यह कार्यवाही हुई।


घटना का संक्षिप्त विवरण:

दिनांक 24 अगस्त 2025 को सुबह 6:20 बजे ग्राम खालाकपुर के ईख के खेत में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान बबलू (उम्र लगभग 40 वर्ष) पुत्र झंडू निवासी ग्राम जब्दी, थाना नौगावां सादात के रूप में की। मृतक की मोटरसाइकिल और चमड़े की बेल्ट घटनास्थल पर पाई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर थाना नौगावां सादात पर मु0अ0सं0-269/25 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्त:

  1. पोखर पुत्र खेमराज, ग्राम जब्दी, थाना नौगावां सादात, अमरोहा

  2. दीपक पुत्र रोहताश सिंह, ग्राम शेखुपुरा इम्मा, थाना नौगावां सादात, अमरोहा

  3. रविन्द्र पुत्र रावण, ग्राम नया टोला सबनीमा, थाना अटमल गोला, पटना, बिहार


पूछताछ में खुलासा:

पूछताछ में पता चला कि पोखर का मृतक बबलू की पत्नी के साथ प्रेम संबंध था। लगभग 3 साल पहले पोखर की पंचायत में बेइज्जती हुई थी, जिसे लेकर उसने बबलू की हत्या की योजना बनाई। पोखर और रविन्द्र जोधपुर से आए और दीपक के साथ मिलकर 23 अगस्त की रात बबलू की हत्या की।


बरामदगी:

  • घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (UP23AB9042)

  • 3 मोबाइल फोन


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

थाना नौगावां सादात: प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सहित कुल 9 पुलिसकर्मी।

एसओजी/सर्विलांस टीम अमरोहा: प्रभारी बिजेन्द्र मलिक सहित कुल 12 टीम सदस्य।


पुलिस ने बताया कि अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है और अभियुक्तों से त्वरित पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और अपराध नियंत्रण क्षमता की सराहना की जा रही है।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page