अमरोहा : महिला कल्याण विभाग द्वारा 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान का शुभारंभ
- bharatvarshsamaach
- Sep 2
- 2 min read

स्थान : ब्लॉक जोया, जनपद अमरोहा
तारीख : 02 सितम्बर 2025
रिपोर्टर : भारतवर्ष समाचार
महिला कल्याण विभाग द्वारा संकल्पः हब इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन (HEW) योजना के अंतर्गत 10 दिवसीय विशेष जागरूकता एवं क्षमता निर्माण अभियान का शुभारंभ किया गया है। यह अभियान 02 सितम्बर 2025 से 12 सितम्बर 2025 तक जनपदभर में आयोजित किया जाएगा।
जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स के आदेशानुसार तथा मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री राकेश सिंह के दिशा-निर्देशन में इस कार्यक्रम की शुरुआत आज ब्लॉक जोया के ग्राम कैलसा से की गई।
दहेज प्रथा व भेदभाव पर रोक लगाने का संदेश
कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करते हुए बताया गया कि समाज में व्याप्त दहेज प्रथा और लिंगानुपात में असंतुलन जैसी सामाजिक बुराइयों को समाप्त करना अत्यंत आवश्यक है। वक्ताओं ने कहा कि बेटियों को बोझ समझने की मानसिकता को बदलना होगा क्योंकि बेटियां न केवल परिवार की खुशियों का आधार हैं बल्कि वंश और समाज की उन्नति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी
कैम्प के दौरान सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और सेवाओं की जानकारी दी गई, जिनमें प्रमुख हैं:
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (बढ़ाई गई धनराशि सहित)
स्पॉन्सरशिप योजना
निराश्रित पेंशन योजना
वन स्टॉप सेंटर व चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली
साथ ही महिलाओं को साइबर क्राइम से बचाव, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ यौन हिंसा की रोकथाम, और शिकायत दर्ज करने के तरीकों की जानकारी दी गई।महिलाओं व बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090, 112, 1076 से भी अवगत कराया गया।
मौजूद रहे अधिकारी व कर्मचारी
कार्यक्रम में हब इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन (HEW) की कार्मिक कु. ललिता, जेंडर विशेषज्ञ एवं सखी वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर श्रीमती ममता दुबे, मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता करूणा निधि, नरेंद्र पाल व ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments