top of page

अमरोहा: महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, थाना हसनपुर क्षेत्र के रुद्रपुर गांव की घटना

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 7
  • 1 min read

रुद्रपुर, हसनपुर | अमरोहा | भारतवर्ष समाचार ब्यूरो


थाना हसनपुर क्षेत्र के ग्राम रुद्रपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी हसनपुर स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। थाना हसनपुर पर घटना से संबंधित विधिक धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।


क्षेत्राधिकारी हसनपुर का आधिकारिक बयान:

"महिला द्वारा आत्महत्या की सूचना प्राप्त होने पर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया। घटना की जांच विधिक प्रक्रिया के तहत की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।"

जांच के मुख्य बिंदु:

  • पारिवारिक तनाव या अन्य कारणों की पड़ताल

  • आत्महत्या के कारणों की गहन जांच

  • परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ

  • साक्ष्यों का परीक्षण और रिपोर्ट की प्रतीक्षा


स्थानीय लोगों में घटना को लेकर शोक का माहौल है।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page