अमरोहा : मिशन 100 के तहत 100 ग्राम पंचायतों को बनाया जाएगा कुपोषण मुक्त
- bharatvarshsamaach
- Aug 21
- 2 min read

अमरोहा | 21 अगस्त 2025
रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार
जिलाधिकारी अमरोहा श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने गुरुवार को गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में "संभव अभियान 5.0" के अंतर्गत मिशन 100 की समीक्षा बैठक की। बैठक में डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि चयनित 100 ग्राम पंचायतों को पूरी तरह कुपोषण मुक्त बनाया जाएगा और इस दिशा में अधिकारी जमीनी स्तर पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सबसे पहले यह समझना होगा कि बच्चे कुपोषित क्यों हैं – क्या कारण अभिभावकों की आर्थिक स्थिति है या फिर स्वास्थ्य और पोषण संबंधी जानकारी का अभाव? उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने ग्रामों में जाकर सर्वे करें, अभिभावकों को पोषण और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दें और एक सप्ताह के भीतर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
डीएम ने कहा – “मिशन 100 का मुख्य उद्देश्य है कि जिले का कोई भी बच्चा कुपोषित न रहे। निरीक्षण के दौरान परिवार की आर्थिक स्थिति का आकलन करें और जरुरतमंद परिवारों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ें।”
उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिए कि बच्चों का वजन और लंबाई सही तरीके से मापी जाए ताकि नाटेपन (Stunting) और लो बर्थ वेट की समस्या को कम किया जा सके। डीएम ने कहा कि यह पहल केवल बच्चों को स्वस्थ बनाने की दिशा में ही नहीं बल्कि देश और प्रदेश के विकास के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्विनी कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी श्रीमती सरिता द्विवेदी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आभा दत्त, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित नोडल अधिकारी मौजूद रहे।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments