अमरोहा: मुख्य विकास अधिकारी ने किया नन्दी विहार और गौ आश्रय स्थलों का निरीक्षण
- bharatvarshsamaach
- Aug 27
- 2 min read



अमरोहा, 27 अगस्त 2025 । भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) श्री अश्वनी कुमार मिश्र और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आभा दत्त ने आज विकास खण्ड गंगेश्वरी के ग्राम गुरैठा स्थित नन्दी विहार का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने संचालन समिति को निर्देश दिए कि छप्पर वाले शेड्स की समय-समय पर मरम्मत कराई जाए, जैसा कि अनुबंध में स्पष्ट रूप से उल्लिखित है। उन्होंने नांद (चारा पात्र) जो कई जगह से टूट चुकी है, उसकी ऊंचाई बढ़ाने के निर्देश भी दिए ताकि गौवंशों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सीडीओ ने बताया कि नन्दी विहार की बाउंड्री वॉल का निर्माण "क्रिटिकल गैप" से कराया जाएगा और कार्य को तत्काल प्रारंभ किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि नन्दी विहार में केवल नन्दियों का ही संरक्षण किया जाए। निरीक्षण के दौरान गौवंशों की गिनती भी कराई गई, जिसमें कुल 1280 गौवंश संरक्षित पाए गए।
निर्माणाधीन गौ आश्रय स्थल का भी निरीक्षण
सीडीओ श्री मिश्र ने इसके बाद ग्राम तलावड़ा में निर्माणाधीन अस्थायी गौ आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आश्रय स्थल पर दो पंक्तियों में 05-05 शेड बनाए जाएं, ताकि आदमपुर और आस-पास के ग्रामों के गौवंशों का संरक्षण सुनिश्चित हो सके।
इसके साथ ही उन्होंने स्थल पर 10 चरही बनाने, ग्राम की निर्माणाधीन टंकी से एक कनेक्शन गौ आश्रय स्थल पर देने तथा बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय मौजूद अधिकारी
निरीक्षण के समय उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमरोहा, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी हसनपुर, खंड विकास अधिकारी गंगेश्वरी, ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष, पशु चिकित्सा अधिकारी गंगेश्वरी, अवर अभियंता (निर्माण खंड) और पशुधन प्रसार अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments