अमरोहा में 19 सितंबर को राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल, आपदा से निपटने की पूरी तैयारी
- bharatvarshsamaach
- Sep 11
- 2 min read

संवाददाता : भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
दिनांक : 11 सितम्बर 2025
अमरोहा, उत्तर प्रदेश
जनपद अमरोहा में भूकंप, केमिकल रिसाव और आगजनी जैसी आपदाओं से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल/पूर्वाभ्यास कार्यक्रम 19 सितंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह मॉक ड्रिल उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार की जा रही है।
तीन चरणों में आयोजित होगा कार्यक्रम
पहला चरण (9 सितम्बर, 2025): वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी विभागों के साथ समन्वय बैठक की गई।
दूसरा चरण (16 सितम्बर, 2025): मेरठ में ज़मीनी स्तर पर अभ्यास और कार्यशाला का आयोजन होगा।
तीसरा चरण (19 सितम्बर, 2025): जनपद अमरोहा की चारों तहसीलों में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी।👉 समापन समीक्षा व रिपोर्ट प्रस्तुति 26 सितम्बर, 2025 को होगी।
जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने की। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि मॉक ड्रिल के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही न हो और समय से तैयारी पूरी की जाए।
कहां-कहां होगी मॉक ड्रिल
तहसील अमरोहा: जिला अस्पताल में भूकंप की स्थिति पर मॉक ड्रिल।
तहसील धनौरा: स्कूल में भूकंप आपदा की स्थिति का अभ्यास।
तहसील नौगांवा सादात: ऊंचे भवन में भूकंप से निपटने का पूर्वाभ्यास।
तहसील हसनपुर: औद्योगिक कारखाने में आगजनी से बचाव व रेस्क्यू अभ्यास।
इस दौरान सुरक्षित निकासी, प्राथमिक चिकित्सा, आग पर नियंत्रण, संचार व्यवस्था और आपातकालीन रेस्क्यू ऑपरेशन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
शामिल होंगी ये टीमें
इस राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल में पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन, राजस्व, सिंचाई, परिवहन, पीडब्ल्यूडी, पशुपालन, नगरपालिका, औद्योगिक कारखाना, शिक्षा विभाग, होमगार्ड, पीआरडी, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट गाइड, आपदा मित्र, सेना और एनडीआरएफ गाजियाबाद की टीमें भाग लेंगी।
उद्देश्य
इस मॉक ड्रिल का मकसद लोगों को जागरूक करना और वास्तविक आपदा की स्थिति में त्वरित एवं समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है। खासतौर पर बच्चों और युवाओं को यह सिखाया जाएगा कि आपदा की स्थिति में कैसे सुरक्षित निकासी करें और संयम बनाए रखें।
जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि मॉक ड्रिल के दौरान सहयोग करें और किसी प्रकार की अफवाह या घबराहट से बचें।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments