अमरोहा में 22 और 23 जुलाई को अवकाश घोषित – डीएम निधि गुप्ता वत्स का आदेश
- bharatvarshsamaach
- Jul 21
- 1 min read

अमरोहा, 21 जुलाई 2025:
जिले में 22 और 23 जुलाई 2025 को अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह निर्णय जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स द्वारा लिया गया है। आदेश के अनुसार, आगामी दिनों में जनपद में सावन माह की कांवड़ यात्रा और उससे संबंधित प्रशासनिक एवं सुरक्षा गतिविधियों को देखते हुए यह अवकाश घोषित किया गया है।
डीएम कार्यालय से जारी अधिसूचना के अनुसार, इन दोनों दिनों में जिले के सभी सरकारी, अर्धसरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अवकाश प्रभावी रहेगा।
कांवड़ या के दौरान जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, चिकित्सा सुविधा, यातायात नियंत्रण और ड्रोन निगरानी जैसी व्यवस्थाओं को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे कांवड़ियों और आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अलर्ट मोड में रहकर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। साथ ही जनसामान्य से अपील की है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और श्रद्धालुओं की सेवा में सहयोग करें।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments