top of page

अमरोहा में अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया ने ग्रामीणों को किया जागरूक

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 21, 2025
  • 2 min read

अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा ने ग्रामीणों को साइबर अपराध से बचाव की दी सीख
अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा ने ग्रामीणों को साइबर अपराध से बचाव की दी सीख

अमरोहा, उत्तर प्रदेश | दिनांक 20 अगस्त 2025

रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो


अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अखिलेश भदौरिया आज थाना डिडौली क्षेत्रांतर्गत ग्राम पूरनपुर पहुंचे। यहाँ उन्होंने ग्रामवासियों एवं आमजन को साइबर क्राइम, अफवाहों की रोकथाम, संदिग्ध व्यक्तियों के साथ व्यवहार और यातायात नियमों के पालन के संबंध में जागरूक किया।


साइबर अपराध से बचाव के उपाय

अपर पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को बताया कि मौजूदा समय में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, जिनसे बचाव के लिए हर नागरिक का जागरूक रहना जरूरी है। उन्होंने ग्रामीणों को निम्न बिंदुओं पर ध्यान देने की सलाह दी—

  • किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें

  • अज्ञात व्यक्ति से प्राप्त कॉल/OTP कभी साझा न करें

  • बैंक खाता, एटीएम और पासवर्ड जैसी गोपनीय जानकारी किसी को न बताएं

  • किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी थाने पर सूचना दें।


अफवाहों और संदिग्ध व्यक्तियों पर मार्गदर्शन

श्री भदौरिया ने कहा कि रात में किसी अज्ञात व्यक्ति को देखकर बिना कारण उसे चोर समझकर मारपीट करना अपराध है। इससे निर्दोष व्यक्ति की जान पर भी खतरा आ सकता है।उन्होंने अपील की कि ऐसी स्थिति में तुरंत 112 नंबर डायल करें, ताकि पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर सके।


यातायात नियमों का पालन

अपर पुलिस अधीक्षक ने यातायात सुरक्षा पर भी जोर दिया और कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि—

  • वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग करें

  • नशे की हालत में वाहन न चलाएं

  • तेज रफ्तार और गलत दिशा में वाहन चलाने से बचें।

  • सड़क पर पैदल चलने वालों का ध्यान रखें।


ग्रामीणों से अपील

श्री भदौरिया ने अंत में ग्रामवासियों से कहा कि वे न केवल खुद नियमों का पालन करें, बल्कि अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। तभी समाज में सुरक्षा और शांति सुनिश्चित की जा सकती है।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page