अमरोहा में गूंज रही है श्रीमद्भागवत कथा की पावन ध्वनि
- bharatvarshsamaach
- Aug 19, 2025
- 1 min read


अमरोहा। धर्म और भक्ति का अनुपम संगम बनी अमरोहा नगरी इन दिनों श्रीमद्भागवत कथा के पावन आयोजन से सराबोर है। फ्रेंड्स कॉलोनी पार्क के पास प्रतिदिन संध्या को भक्तजन एकत्र होकर परम पूजनीय किशोरी नीलम शास्त्री जी के श्रीमुख से दिव्य कथा का श्रवण कर रहे हैं।
कथा का पावन कार्यक्रम
• कलश यात्रा : 17 अगस्त 2025, दिन रविवार प्रातः 12 बजे संपन्न हुई
• कथा प्रारंभ : 17 अगस्त से 23 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन हो रही है
• समय : प्रतिदिन सायं 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक
• यज्ञ एवं प्रसाद वितरण : 24 अगस्त 2025, दिन रविवार प्रातः 9 बजे होगा
भक्ति रस का अनूठा संगम
कथा पंडाल में प्रतिदिन हरिनाम संकीर्तन, श्रीकृष्ण लीला प्रसंग और आध्यात्मिक प्रवचनों से वातावरण भक्तिमय हो रहा है। श्रोतागण कथा श्रवण कर भावविभोर हो रहे हैं और ईश्वर भक्ति में लीन होकर आत्मिक शांति का अनुभव कर रहे हैं।
इस आयोजन की व्यवस्था श्री वीरेंद्र कुमार (मो. 9520289763) द्वारा की जा रही है तथा मंच संचालन का दायित्व पं. सुशील शर्मा (मो. 9719735724) निभा रहे हैं।
अमरोहा की पावन धरा पर चल रहा यह अनुष्ठान समूचे नगर और आस-पास के क्षेत्र के लिए आस्था और अध्यात्म की अमूल्य धरोहर बन रहा है।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments