अमरोहा में चौपाल कार्यक्रम : जिलाधिकारी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएँ और दी योजनाओं की जानकारी
- bharatvarshsamaach
- Aug 22
- 2 min read




दिनांक : 22 अगस्त 2025
स्थान : ग्राम पंचायत तेलीपुरा माफी
22 अगस्त 2025 | अमरोहा
अमरोहा के ग्राम पंचायत तेलीपुरा माफी स्थित पंचायत भवन में आज एक विशेष चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने की। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई और ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया गया।
जिलाधिकारी ने ली योजनाओं की जानकारी
चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने गांव में चल रही विभिन्न योजनाओं जैसे—
सफाई कार्य और नाली निर्माण
फॉगिंग और शौचालय निर्माण
मनरेगा कार्य
विधवा, वृद्धावस्था और दिव्यांगजन पेंशन
आयुष्मान कार्ड और किसान सम्मान निधि
फार्मर रजिस्ट्री और फैमिली आईडी
स्कूल में बच्चों की उपस्थिति और मिड-डे-मील व्यवस्था
स्वयं सहायता समूह की गतिविधियाँ
की समीक्षा की और ग्रामवासियों से फीडबैक लिया। उन्होंने स्वयं बच्चों से पूछा कि मिड-डे-मील में फल और दूध का वितरण हो रहा है या नहीं।
जनभागीदारी पर दिया जोर
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन का मुख्य फोकस जनभागीदारी है। योजनाओं की सफलता तभी संभव है जब ग्रामवासी भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की—
तालाबों में साफ-सफाई और अतिक्रमण हटाएं
तालाबों और खेत की मेड़ों पर वृक्ष लगाएं
पानी का सदुपयोग करें, व्यर्थ न बहाएं
स्वच्छता और वृक्षारोपण को आदत बनाएं
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं और युवाओं के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जैसे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना और स्वयं सहायता समूह।
मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्विनी कुमार मिश्र ने कहा कि चौपाल में प्राप्त समस्याओं का निस्तारण दो दिन के भीतर किया जाएगा। उन्होंने ग्राम प्रधानों से बैठक आयोजित कर स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने की अपील की।उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही आश्वासन दिया कि तेलीपुरा में खेलकूद मैदान की व्यवस्था शीघ्र की जाएगी।
निरीक्षण और विशेष पहलें
चौपाल के बाद जिलाधिकारी ने—
आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और बच्चों से सवाल-जवाब किए।
दो बच्चियों का अन्न प्राशन संस्कार कर उन्हें आशीर्वाद दिया।
बच्चों को केले वितरित किए।
पंचायत भवन प्रांगण में वृक्षारोपण किया।
अमृत वाटिका और अमृत सरोवर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर श्री शशिभूषण पाठक, पीडीडीआरडीए श्री अमरीश कुमार, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments