top of page

अमरोहा में जिला सैनिक बंधु बैठक सम्पन्न, पूर्व सैनिकों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 17
  • 2 min read
अमरोहा में जिला सैनिक बंधु बैठक सम्पन्न, पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर हुई गंभीर चर्चा।
अमरोहा में जिला सैनिक बंधु बैठक सम्पन्न, पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर हुई गंभीर चर्चा।

अमरोहा, 17 जुलाई 2025 | जिला सूचना कार्यालय


जनपद अमरोहा में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान हेतु कलैक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बंधु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने की।


बैठक में जनपद के भूतपूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याएं रखते हुए ईसीएचएस अस्पताल, सीएसडी कैंटीन, शस्त्र लाइसेंस, भूमि आवंटन एवं पेंशन संबंधी मुद्दों पर ध्यान आकर्षित कराया। एडीएम ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित एवं प्राथमिकता आधारित निस्तारण के निर्देश दिए।


समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश


अपर जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों की समस्याओं का समाधान समयबद्ध एवं संवेदनशील ढंग से किया जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की प्राथमिकता में शामिल है कि राष्ट्र सेवा कर चुके सैनिकों और उनके परिवारों को पूर्ण सम्मान एवं सुविधाएं मिलें।


बैठक में भूतपूर्व सैनिकों द्वारा विभिन्न प्रशासनिक और तकनीकी मुद्दों को उठाया गया, जिनमें विशेष रूप से स्वास्थ्य सेवाएं, लाइसेंस प्रक्रिया और भत्तों की समय पर प्राप्ति जैसे विषय शामिल थे।


बैठक में उपस्थित अधिकारी एवं प्रतिनिधि


बैठक में सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन विवेक कुमार, श्री देवेश सिरोही, श्री नबी हुसैन, श्री अमित जी, श्री इंद्रपाल सिंह, श्री तालिब रजा, भूतपूर्व सैनिक एवं कल्याण कार्यकर्ता श्री प्रकाश सिंह, वरिष्ठ सहायक श्री खेमचंद, सहित अन्य अधिकारीगण एवं पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।


प्रशासन की अपील


प्रशासन ने सभी पूर्व सैनिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से संपर्क करें। उनके हितों की रक्षा तथा सुविधा सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।


 


भारतवर्ष समाचार

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page