अमरोहा में जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की, दी सख्त निर्देश
- bharatvarshsamaach
- Aug 18
- 2 min read

अमरोहा, 18 अगस्त 2025 | भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जननी सुरक्षा योजना, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आभा आईडी, परिवार नियोजन, आयुष्मान कार्ड, संस्थागत प्रसव, ओपीडी एवं आईपीडी सेवाओं की प्रगति सहित चिकित्सकों की उपलब्धता और अन्य स्वास्थ्य विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने डॉक्टर समर आलम के अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने के आदेश दिए। वहीं, ई-कवच ऐप की मॉनिटरिंग में खामी पाए जाने पर डॉक्टर गौरव गुप्ता और डॉक्टर अनस के लिए कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए। कोल्ड चैन पॉइंट्स की मॉनिटरिंग में कमी पाई जाने पर सीएमएस को स्पष्टीकरण देने का आदेश भी दिया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी पोर्टल पर सही तरीके से अपलोड की जाए और उनका उचित मूल्यांकन किया जाए। यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है, तो डीपीएम जिम्मेदार होंगे।
टीबी के 70 वर्ष से अधिक उम्र के मरीजों पर विशेष ध्यान देने का आदेश देते हुए उन्होंने कहा कि ई-कवच ऐप पर जून में एडमिट हुए बच्चों की रिपोर्ट का शत प्रतिशत सत्यापन एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत किया जाए। एनआरसी में बच्चों के एडमिट की सभी ब्लॉक वाइज रिपोर्ट तैयार करने के भी निर्देश दिए गए।
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने आभा आईडी, ई-कवच ऐप और एनआरसी में बच्चों की भर्ती में सुधार करने के आदेश दिए। आयुष्मान योजना के तहत पात्र व्यक्तियों के गोल्डन कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप आयोजित करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यपाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, संबंधित अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के MOIC एवं डॉक्टर उपस्थित रहे।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments