अमरोहा में यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 5 डग्गामार वाहन सीज, 160 चालान
- bharatvarshsamaach
- Aug 26
- 1 min read


स्थान – अमरोहा
तारीख – 25 अगस्त 2025
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
अवैध डग्गामार वाहन सीज
अमरोहा जिले में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशन पर यातायात पुलिस ने सोमवार को गजरौला चौपला और जोया फ्लाईओवर पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया।चेकिंग के दौरान बिना फिटनेस सर्टिफिकेट और सुरक्षा मानकों का पालन किए बिना चल रहे 5 डग्गामार वाहनों को मौके पर सीज कर दिया गया।
160 वाहन चालकों पर चला पुलिस का डंडा
अभियान में यातायात नियम तोड़ने वाले 160 वाहन चालकों का चालान किया गया। इनमें शामिल रहे:
🚫 बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालक
🚫 बिना सीट बेल्ट चारपहिया चालक
🚫 बीमा एवं प्रदूषण प्रमाणपत्र न रखने वाले वाहन
जनता को किया जागरूक
चेकिंग के दौरान प्रभारी यातायात ने लोगों को समझाते हुए कहा –
“सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात नियमों का पालन आवश्यक है। हमेशा हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें, वाहन के सभी कागजात साथ रखें और गति सीमा का पालन करें।”
अभियान जारी रहेगा
यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा।पुलिस का मकसद सिर्फ जुर्माना वसूलना नहीं, बल्कि लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करना है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments