अमरोहा : राज्य मंत्री के.पी. मलिक ने गजरौला में किए कई विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण
- bharatvarshsamaach
- Aug 30
- 2 min read


अमरोहा, 30 अगस्त 2025। भारतवर्ष समाचार
नगर पालिका परिषद गजरौला में आज एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री के.पी. मलिक ने की। इस दौरान मंत्री जी ने नगर के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण/उद्घाटन किया।
जिन प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास हुआ उनमें शामिल हैं –
डिजिटल लाइब्रेरी, सुल्तान नगर पूर्वी – लागत लगभग 74 लाख रुपए।
नव-निर्मित सीसी सड़क, सुल्तान नगर पूर्वी – लागत लगभग 30 लाख रुपए।
चामुंडा मंदिर सौंदर्यीकरण (अंबेडकर नगर) – वंदन योजना के अंतर्गत, लागत लगभग 1 करोड़ 87 लाख रुपए।
रेलवे ओवरब्रिज पर वर्टिकल गार्डन – लागत लगभग 20 लाख रुपए।
चिल्ड्रन पार्क – लागत लगभग 1 करोड़ 50 लाख 18 हजार रुपए।
मंत्री का संबोधन
अपने उद्बोधन में श्री के.पी. मलिक ने कहा कि प्रदेश सरकार नगरों को आधुनिक, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ये विकास कार्य न केवल शहर की सुंदरता बढ़ाएंगे बल्कि आम जनता के जीवन स्तर को भी बेहतर बनाएंगे। साथ ही उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वे स्वच्छता और नगर विकास में सक्रिय सहयोग दें।
नगर पालिका और स्थानीय प्रतिनिधियों की अपील
नगर पालिका परिषद गजरौला की अध्यक्षा श्रीमती राजेंद्री उर्फ उमा देवी ने कहा कि पालिका परिषद नगर के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। वहीं, पूर्व विधायक एवं नगर स्वच्छता प्रेरक हरपाल सिंह ने जनता से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की अपील की।
कार्यक्रम की विशेषताएँ
कार्यक्रम का संचालन विपिन सागर द्वारा किया गया तथा संपूर्ण व्यवस्थाओं की देखरेख अधिशासी अधिकारी ललित कुमार आर्य ने की।
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से –भाजपा जिला अध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी, पालिका अध्यक्ष राजेंद्री उर्फ उमा देवी, मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र, पूर्व विधायक हरपाल सिंह, एसडीएम विभा श्रीवास्तव एवं चंद्रकांता, सीओ धनौरा, भाजपा नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, सुनील गुप्ता, भूपेन्द्र प्रधान, रामरतन, महेश प्रधान, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष वीर सिंह भगत सहित अनेक सभासद, पूर्व जनप्रतिनिधि और नगरवासी शामिल रहे।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments