अमरोहा: राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु जनपद न्यायाधीश विवेक जी ने की न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक
- bharatvarshsamaach
- Aug 21
- 2 min read

अमरोहा, 21 अगस्त 2025
आज जनपद न्यायालय परिसर स्थित सभागार कक्ष में जनपद न्यायाधीश महोदय श्री विवेक जी की अध्यक्षता में सभी न्यायिक अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।
अधिक से अधिक वाद चिन्हित करने के निर्देश
जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अमरोहा ने निर्देशित किया कि प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितंबर 2025 में अधिक से अधिक वाद चिन्हित किए जाएं। उन्होंने कहा कि चिन्हित वादों का निस्तारण सुनिश्चित करते हुए लोक अदालत को सफल बनाना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
बैठक में मौजूद रहे न्यायिक अधिकारी
बैठक में न्यायिक अधिकारियों ने आगामी लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अपनी रणनीतियां साझा कीं। इस अवसर पर उपस्थित रहे—
श्री लोकेश राय, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, अमरोहा
सुश्री मधुलिका चौधरी, पीठासीन अधिकारी, कुटुंब न्यायालय, अमरोहा
श्री साकिर हसन, माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम
श्री संजय चौधरी, माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एससी/एसटी
श्री ईश्वर सिंह, माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत
श्रीमति ज्योति, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अमरोहा
इसके अलावा अन्य न्यायिक अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।
उद्देश्य: समयबद्ध और त्वरित न्याय
बैठक में यह भी कहा गया कि लोक अदालत का उद्देश्य लोगों को तेज, सुलभ और सस्ता न्याय दिलाना है। न्यायिक अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि चिन्हित वादों का समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक वादकारी लोक अदालत से लाभान्वित हो सकें।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments