top of page

अमरोहा : राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु रैली को मा0 जनपद न्यायाधीश ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

  • bharatvarshsamaach
  • Sep 9
  • 2 min read
 जनपद न्यायाधीश श्री विवेक जी ने हरी झंडी दिखाकर किया उद्घाटन"
 जनपद न्यायाधीश श्री विवेक जी ने हरी झंडी दिखाकर किया उद्घाटन"

लोकेशन : अमरोहा, उत्तर प्रदेश

 रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार

 दिनांक : 09.09.2025 


अमरोहा जिले में आज दिनांक 09.09.2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित विशाल रैली को मा0 जनपद न्यायाधीश श्री विवेक जी ने न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का उद्देश्य नागरिकों में कानून की पहुंच और लोक अदालत की उपयोगिता को बढ़ावा देना था।


रैली को संबोधित करते हुए माननीय जनपद न्यायाधीश ने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से वाद निस्तारण करने से समय और धन दोनों की बचत होती है। उन्होंने कहा कि समझौते के माध्यम से वाद का निस्तारण करने पर कोई पक्ष विजेता या पराजित नहीं होता, बल्कि दोनों पक्षों की जीत होती है।


राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत निस्तारित होने वाले वाद

जनपद न्यायाधीश श्री विवेक जी ने आमजन को यह जानकारी दी कि राष्ट्रीय लोक अदालत में निम्न प्रकार के वाद आपसी सहमति और समझौते के आधार पर निस्तारित किए जा सकते हैं:

  • वैवाहिक विवाद

  • दुर्घटना दावे

  • घरेलू हिंसा

  • वाणिज्यिक विवाद

  • चैक वाउन्स के मामले

  • सेवा विवाद

  • मामूली आपराधिक मामले

  • ऋण वसूली

  • संपत्ति के बंटवारे से संबंधित मामले

  • बेदखली से संबंधित मामले

  • दीवानी के अन्य मामले


माननीय न्यायाधीश ने यह भी स्पष्ट किया कि लोक अदालत का मकसद सुलह और समझौते के माध्यम से विवाद समाधान करना है ताकि आम नागरिक न्याय प्रक्रिया में आसानी से भाग ले सकें और लंबे समय तक कानूनी झंझट से बच सकें।


अधिकारियों को निर्देश

श्री विवेक जी ने पैरा विधिक स्वयंसेवकों को निर्देशित किया कि वे जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार को अधिक से अधिक प्रभावशाली बनाएं। उन्होंने कहा कि कानून की जानकारी आमजन तक सरल और सुलभ होनी चाहिए, ताकि कोई भी व्यक्ति न्याय पाने में असमर्थ न रहे।


जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि 13.09.2025 को प्रस्तावित लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद चिन्हित किए जाएं और उनका निस्तारण कर कार्यक्रम को सफल बनाया जाए।


रैली में न्यायिक अधिकारियों की उपस्थिति

रैली के दौरान उपस्थित न्यायिक अधिकारी:

  • पीठासीन अधिकारी कुटुम्ब न्यायालय अमरोहा सुश्री मधुलिका चौधरी

  • अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम श्री साकिर हसन

  • अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत ईश्वर सिंह

  • अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमति ज्योति


साथ ही, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टाफ: रितिक चाहल, सितिन चौहान, हर्षित चौहान, अजब सिंह एवं समस्त पी.एल.वी. उपस्थित रहे।


नागरिकों और समुदाय के लिए संदेश

जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से नागरिकों की समस्या का समाधान समय पर और न्यायपूर्ण तरीके से किया जाएगा। आमजन को इससे लाभ मिलेगा और कानूनी विवाद सुलझाने की प्रक्रिया सरल, तेज और सुलभ होगी। इस रैली और प्रचार अभियान के माध्यम से जनपद अमरोहा में कानून के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।


माननीय जनपद न्यायाधीश ने सभी उपस्थित नागरिकों और स्वयंसेवकों को आग्रह किया कि वे लोक अदालत में शामिल होने वाले वादों को चिन्हित करें और अपने सुझाव साझा करें, ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके।



भारतवर्ष समाचार

संपर्क: 9410001283

वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page