अमरोहा: विधान परिषद चुनाव की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक
- bharatvarshsamaach
- Sep 11
- 2 min read

संवाददाता : भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
दिनांक : 11 सितम्बर 2025
अमरोहा, उत्तर प्रदेश
आगामी विधान परिषद चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने की।
बैठक में बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित प्रस्तावित मतदेय स्थलों पर विस्तार से चर्चा हुई। इसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और सभी उप जिलाधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी के निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव लोकतांत्रिक व्यवस्था की आत्मा है और इसे पारदर्शिता, निष्पक्षता और सुचारु व्यवस्थाओं के साथ सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि—
प्रस्तावित मतदेय स्थलों की सूची पर सभी राजनीतिक दल अपने सुझाव और आपत्तियाँ लिखित रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करें।
सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भौतिक सत्यापन करें और सुनिश्चित करें कि मतदेय स्थल पर पर्याप्त प्रकाश, शौचालय, पेयजल और सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध हो।
यदि किसी स्थल पर भौगोलिक या अन्य व्यावहारिक कठिनाइयाँ हैं, तो तत्काल वैकल्पिक स्थल का प्रस्ताव दें।
सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य को अत्यंत जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ करना होगा।
लोकतंत्र की मजबूती में जनता की भूमिका
जिलाधिकारी ने कहा कि यह चुनाव केवल प्रशासन की नहीं बल्कि जनता की भी जिम्मेदारी है। मतदाता लोकतंत्र की रीढ़ होते हैं और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना ही असली सफलता है। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे भी मतदाताओं को जागरूक करने में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की भ्रामक अफवाह से दूर रहें।
बैठक में उपस्थित अधिकारी और प्रतिनिधि
बैठक में प्रमुख रूप से अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) गरिमा सिंह,उप जिलाधिकारी नौगावां सादात श्रीमती सुनीता,उप जिलाधिकारी धनौरा विभा श्रीवास्तव,उप जिलाधिकारी अमरोहा श्री शशिभूषण पाठक,डिप्टी कलेक्टर ब्रजपाल सिंह सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
चुनाव से पहले मजबूत तैयारियाँ
बैठक में यह भी तय किया गया कि चुनाव प्रक्रिया से पहले सभी मतदेय स्थलों पर सुरक्षा, तकनीकी उपकरण, संचार व्यवस्था और कानून-व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत सभी तैयारियाँ समयबद्ध रूप से पूरी की जाएँगी।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments