top of page

अमरोहा: सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त, अधिकारियों को मिला लक्ष्य आधारित कार्य का निर्देश

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 16
  • 2 min read
"बैठक में उपस्थित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी।"
"बैठक में उपस्थित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी।"

अमरोहा | 16 जुलाई 2025 | जिला सूचना कार्यालयअमरोहा


जनपद अमरोहा में सड़क सुरक्षा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री बृजेश कुमार त्रिपाठी ने की, जबकि अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति रही। बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।


यातायात व्यवस्था को लेकर दिए गए निर्देश:


अपर जिलाधिकारी श्री त्रिपाठी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विभागीय स्तर पर ठोस और प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने शहर में सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया और मुख्य चौराहों, मोहल्लों एवं अतिक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


विशेष रूप से जोया चौराहे को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।


कांवड़ यात्रा को लेकर विशेष व्यवस्था के निर्देश:


बैठक में आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर भी चर्चा हुई। इस दौरान यातायात सुरक्षा और सुगम आवागमन को लेकर सभी संबंधित विभागों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यातायात पुलिस को चालान की कार्रवाई तेज करने और नियमों के पालन को सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया।


जन जागरूकता और सहभागिता की अपील:


अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल सरकारी प्रयास नहीं, बल्कि जन सहभागिता से ही संभव है। इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए, विशेषकर स्कूली बच्चों, ड्राइवरों, और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों के बीच प्रचार-प्रसार किया जाए।


अधिकारियों की उपस्थिति:


इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता श्री बलजीत सिंह एवं श्री मनोज त्यागी, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और सड़क सुरक्षा समिति के अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page