top of page

अमरोहा: स्वावलंबन कैंप में बेटियों को आत्मनिर्भरता और सुरक्षा का पाठ, "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" अभियान को मिली नई ऊर्जा

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 17
  • 2 min read
छात्राओं को दहेज, यौन शोषण, बाल अधिकारों और सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
छात्राओं को दहेज, यौन शोषण, बाल अधिकारों और सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
अमरोहा में बेटियों को मिला आत्मनिर्भर बनने का पाठ
अमरोहा में बेटियों को मिला आत्मनिर्भर बनने का पाठ

अमरोहा | 17 जुलाई 2025 | भारतवर्ष समाचार ब्यूरो


"बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" योजना के अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री राकेश सिंह के दिशा-निर्देशन में आज शर्मा देवी इंटर कॉलेज, अमरोहा में स्वावलंबन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों, आत्मरक्षा, कानूनों और सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक करना रहा।


सामाजिक कुरीतियों पर चर्चा: दहेज प्रथा और लिंगानुपात

कैंप की शुरुआत समाज में व्याप्त दहेज प्रथा और घटते लिंगानुपात जैसे मुद्दों पर चर्चा से हुई। वक्ताओं ने बताया कि यदि दहेज जैसी कुप्रथाओं पर अंकुश लगाया जाए तो लिंगानुपात में सुधार संभव है। बेटियों को बोझ समझने की मानसिकता पर प्रहार करते हुए सभी से सोच बदलने की अपील की गई।


बेटियों को केवल परिवार का हिस्सा नहीं, बल्कि समाज और देश के निर्माण में सहभागी बताया गया। वक्ताओं ने जोर दिया कि महिलाओं के बिना राष्ट्र की उन्नति संभव नहीं है।


POSCO अधिनियम और यौन सुरक्षा पर जागरूकता

श्रीमती करूणा निधि (काउंसलर, वन स्टॉप सेंटर) ने "प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस एक्ट (POCSO)" की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कानून 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यौन अपराधों से सुरक्षा देता है।


गुड टच और बैड टच की अवधारणा को सरल तरीके से समझाते हुए उन्होंने बच्चों को सजग रहने और किसी भी संदिग्ध स्थिति में माता-पिता, शिक्षक या पुलिस को तुरंत सूचित करने की सलाह दी।


सभी प्रतिभागियों को निम्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई:

  • महिला हेल्पलाइन – 181

  • चाइल्ड हेल्पलाइन – 1098

  • पुलिस आपात सेवा – 112

  • वुमन पावर लाइन – 1090

  • सीएम हेल्पलाइन – 1076

  • एम्बुलेंस सेवा – 108


सरकारी योजनाओं की जानकारी

कार्यक्रम में बालिकाओं को निम्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई:

. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (बढ़ी हुई सहायता राशि सहित)

  • स्पॉन्सरशिप योजना

  • निराश्रित महिला पेंशन योजना

  • वन स्टॉप सेंटर की सेवाएं

  • चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली


इन योजनाओं के माध्यम से सरकार बालिकाओं, महिलाओं और बच्चों की रक्षा और सशक्तिकरण का प्रयास कर रही है।


बाल श्रम, यौन हिंसा व जागरूकता पर बल

बाल श्रम पर रोक और यौन हिंसा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। बालिकाओं को बताया गया कि वे अपनी बात निडर होकर रखें और समय पर शिकायत करना उनका अधिकार है।


प्रमुख उपस्थिति

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:

  • श्रीमती ममता दुबे (केन्द्र प्रबंधक)

  • श्रीमती करूणा निधि (सामाजिक परामर्शदाता, वन स्टॉप सेंटर)

  • सुश्री ललिता देवी (जेंडर विशेषज्ञ)

  • विद्यालय की प्रधानाचार्य, शिक्षकगण

  • छात्र-छात्राएं और सामाजिक कार्यकर्ता श्री नरेन्द्र पाल


कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों की इस संकल्प के साथ हुआ कि वे बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा में अपना योगदान देंगे।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page