ऑपरेशन कनविक्शन: अपराधियों को त्वरित सजा दिलाने के लिए अमरोहा पुलिस का विशेष फोकस
- bharatvarshsamaach
- Aug 22, 2025
- 1 min read

अमरोहा | 22 अगस्त 2025
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अखिलेश भदौरिया द्वारा आज पुलिस कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई। इस बैठक में ए.डी.जी.सी. (ADGC), एस.पी.ओ. (SPO) एवं जिले के सभी थानों के पैरोकार मौजूद रहे।
गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य था —ऑपरेशन कनविक्शन के अंतर्गत चिन्हित मुकदमों की प्रभावी पैरवी (Effective Prosecution) कर अपराधियों को जल्द से जल्द कठोर सजा दिलाना।
मुख्य निर्देश:
गैंगस्टर, माफिया, महिला संबंधी अपराध, पॉक्सो एक्ट और गोवध अधिनियम से जुड़े मुकदमों की गहन मॉनिटरिंग।
साक्षियों की समय पर गवाही सुनिश्चित कर न्यायालय में प्रभावी पैरवी।
केस डायरी, आरोप पत्र और अन्य आवश्यक अभिलेख समय से न्यायालय में दाखिल करना।
न्यायालय से जारी आदेशिकाओं का समय पर अनुपालन।
एएसपी का संदेश:
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “अपराधियों को त्वरित एवं निश्चित सजा दिलाना ही हमारा लक्ष्य है। इसके लिए अभियोजन और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल बनाते हुए गुणवत्तापूर्ण पैरवी सुनिश्चित की जाए। अपराधियों को जल्द सजा मिलेगी तो समाज में कानून के प्रति विश्वास और अपराधियों में भय दोनों ही बढ़ेंगे।”
बैठक का परिणाम:
पैरोकारों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।
हर मुकदमे की गहन समीक्षा कर न्यायालय में मजबूती से प्रस्तुत करने पर जोर।
वादियों को शीघ्र न्याय दिलाने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।
यह पहल न केवल अपराधियों को दंडित करने में सहायक होगी बल्कि समाज में न्याय और कानून की मजबूत छवि स्थापित करेगी।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments