top of page

कल्कि नगरी संभल में स्थापित हुई भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 25
  • 2 min read
 “कल्कि नगरी में सनातन धर्म का उदय”
 “कल्कि नगरी में सनातन धर्म का उदय”

 रिपोर्ट – प्रदीप मिश्रा, संभल

 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो


 सोमवार का दिन संभल के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया। शंकर इंटर कॉलेज चौराहे पर वैदिक मंत्रोच्चारण और पूरे विधि-विधान के बीच भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा की स्थापना हुई। इस समारोह ने पूरे शहर में धार्मिक उत्साह की लहर दौड़ा दी।


भव्य प्रतिमा का लोकार्पण

पीतल धातु से बनी लगभग 4 फीट ऊंची और डेढ़ कुंटल वजनी इस प्रतिमा ने न केवल आस्था का केंद्र बनाया, बल्कि सनातन धर्म के गौरव का भी उद्घोष किया। करीब 3 लाख रुपये की लागत से तैयार इस प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही कर दिया था। अब इसका विधिवत स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


प्रमुख संत और जनप्रतिनिधि हुए शामिल

कार्यक्रम में पंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय महासचिव डॉ. कर्णपुरी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ भाजपा पश्चिम के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अनंत अग्रवाल, और सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे। पूरे वातावरण में “जय परशुराम, जय सनातन” के नारे गूंजते रहे।


कल्कि नगरी का महत्व

संभल को कल्कि नगरी भी कहा जाता है। मान्यता है कि भगवान परशुराम, भगवान कल्कि के गुरु हैं। इसलिए यहां भगवान परशुराम की प्रतिमा की स्थापना को कल्कि नगरी के पुनर्जागरण की पहली कड़ी माना जा रहा है।

नगर हिंदू सभा अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने कहा—

“यह सिर्फ प्रतिमा नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति का शंखनाद है।”


सनातन धर्म का पुनर्जागरण

डॉ. कर्णपुरी महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आशीर्वाद से संभल में सनातन धर्म का पुनर्जागरण हो रहा है। उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही यहां 84 तीर्थों का जीर्णोद्धार किया जाएगा।


ऐतिहासिक संदर्भ

गौरतलब है कि बीते साल शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर विवाद के बाद यहां विलुप्त हो चुके तीर्थस्थलों और प्राचीन कुओं की खोज शुरू की गई थी। अब प्रशासन संभल को धार्मिक पर्यटन नगरी के तौर पर विकसित करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है।


भविष्य की आशा

भगवान परशुराम की प्रतिमा की स्थापना के बाद संभल की महत्ता और बढ़ गई है। शहरवासियों को विश्वास है कि आने वाले समय में यह नगरी पूरे देश में सनातन धर्म की ध्वजा को और ऊंचा उठाएगी।


बाइट्स

  • कमल कांत तिवारी

  • पंडित शोभित शास्त्री

  • बालयोगी दीनानाथ

  • अभिनंदन शर्मा


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page