कांवड़ यात्रा की आड़ में बढ़ रही अराजकता, सरकार दे रही संरक्षण : SP विधायक इकबाल महमूद का तीखा हमला
- bharatvarshsamaach
- Jul 22
- 2 min read
रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रा
स्थान: संभल, उत्तर प्रदेश
दिनांक: 17 जुलाई 2025
संभल: सावन माह की पवित्र कांवड़ यात्रा को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। शिवभक्ति और आस्था के प्रतीक मानी जाने वाली इस धार्मिक यात्रा पर इस बार उपद्रव और गुंडागर्दी के आरोप लग रहे हैं। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सदर विधायक इकबाल महमूद ने इस संबंध में तीखा बयान देते हुए यात्रा में शामिल असामाजिक तत्वों और शासन-प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
“यह शिवभक्त नहीं, मवाली और गुंडे हैं” — इकबाल महमूद
सोमवार को संभल के मियां सराय स्थित आवास पर प्रेस से बातचीत करते हुए विधायक इकबाल महमूद ने कहा,
“हम शिवभक्तों की हजारों साल पुरानी परंपरा का सम्मान करते हैं, लेकिन आज कांवड़ यात्रा में असली भक्त कम, हुड़दंगबाज और मवाली ज्यादा नजर आ रहे हैं। ये लोग धार्मिक आस्था की आड़ में कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं।”
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें बढ़ावा दे रही है।
“धर्म की आड़ में लड़कियों पर हमला, गाड़ियाँ तोड़ी जा रही हैं”
विधायक ने कहा कि हाल ही में कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ लड़कियों के साथ मारपीट, स्कूल बसों पर हमला और निजी वाहनों को नुकसान पहुँचाने की वीडियोज वायरल हुई हैं, जो समाज के लिए चिंताजनक हैं।
“अगर धर्म के नाम पर लड़कियों को पीटा जा रहा है, गाड़ियाँ फोड़ी जा रही हैं, तो ये भक्ति नहीं, अराजकता है। सरकार को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए,” उन्होंने कहा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी साधा निशाना
इकबाल महमूद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि
“CM ईद और मोहर्रम पर तो बयान देने से नहीं चूकते, लेकिन जब कांवड़ यात्रा में हिंसा हो रही है, तब मौन साधे बैठे हैं।”
CAA आंदोलन की याद दिलाई, दोहरे रवैये का आरोप
CAA विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं के पोस्टर लगाए जाने का हवाला देते हुए विधायक ने सरकार पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया।
“जब महिलाएं आंदोलन कर रही थीं, सरकार ने पोस्टर लगा दिए थे। अब जब लड़कियाँ पिट रही हैं, तो सरकार खामोश है।”
CRPF जवान की पिटाई को बताया राष्ट्रीय शर्म
मिर्जापुर में एक CRPF जवान की कथित पिटाई का जिक्र करते हुए इकबाल महमूद ने इसे देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सीधा हमला बताया। उन्होंने मांग की कि ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और मुकदमे दर्ज हों।
सरकार पर मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप
बाइट में उन्होंने कहा कि
“बेरोजगारी, महंगाई और किसान संकट जैसे असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए धार्मिक भावनाएं भड़काई जा रही हैं, लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है।”
निष्कर्ष:
कांवड़ यात्रा को लेकर राजनीति तेज हो गई है। एक ओर प्रशासन यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाए रखने का दावा कर रहा है, तो दूसरी ओर विपक्ष इसे राजनीतिक संरक्षण में अराजकता फैलाने का जरिया बता रहा है। इकबाल महमूद का यह बयान निश्चित ही सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन चुका है।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments