top of page

कांवड़ यात्रा पर विवादित बयान देकर फंसे स्वामी प्रसाद मौर्य और SP विधायक इकबाल महमूद!

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 22
  • 2 min read
विधायक इकबाल महमूद
विधायक इकबाल महमूद
स्वामी प्रसाद मौर्य |
स्वामी प्रसाद मौर्य |

स्थान: संभल/चंदौसी

रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रा

भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

कोर्ट पहुँचा मामला, 28 अगस्त को होगा बड़ा फैसला

 कांवड़ यात्रा पर दिए गए विवादित बयानों को लेकर सियासी घमासान अब अदालत तक पहुँच गया है। हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और सपा विधायक इकबाल महमूद के खिलाफ कोर्ट में प्रार्थनापत्र दाखिल किया है। आरोप है कि दोनों नेताओं ने कांवड़ यात्रा और यात्रियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर हिंदू आस्था को ठेस पहुँचाई है।


क्या है पूरा मामला?

हिंदू शक्ति दल अध्यक्ष सिमरन गुप्ता का आरोप है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने कांवड़ यात्रा को लेकर बयान दिया कि “कांवड़ यात्रा में सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे-मवाली और माफिया जाते हैं।”इसी तरह, संभल के सपा विधायक इकबाल महमूद ने भी कांवड़ियों को “गुंडे-मवाली” कहकर संबोधित किया। गुप्ता का कहना है कि यह बयान न केवल हिंदू समाज की भावनाओं का अपमान है बल्कि समाज में वैमनस्य और दंगा भड़काने की कोशिश भी है।


पुलिस कार्रवाई न होने पर कोर्ट पहुँचे

सिमरन गुप्ता का कहना है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत थाना बहजोई और एसपी संभल से भी की थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने चंदौसी स्थित MP/MLA कोर्ट में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आदित्य सिंह की अदालत में प्रार्थनापत्र दाखिल किया।


कोर्ट में अगली सुनवाई

अब अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए 28 अगस्त की तारीख तय की है। हिंदू शक्ति दल अध्यक्ष ने मांग की है कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 173(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों नेताओं पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।


बाइट – सिमरन गुप्ता

"कांवड़ यात्रा हिंदू आस्था का प्रतीक है, इसे ‘गुंडे-मवाली’ कहना हिंदू समाज का अपमान है। हमने पुलिस से शिकायत की, कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूर होकर अदालत का दरवाज़ा खटखटाना पड़ा। अब न्यायालय से उम्मीद है कि सख्त कार्रवाई होगी।"


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page