top of page

किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू (शंकर) का हसनपुर में जोरदार धरना-प्रदर्शन

  • bharatvarshsamaach
  • Sep 24
  • 2 min read
“हसनपुर में भाकियू ने किसानों के साथ धरना-प्रदर्शन किया”
“हसनपुर में भाकियू ने किसानों के साथ धरना-प्रदर्शन किया”
“हसनपुर में भाकियू ने किसानों के साथ धरना-प्रदर्शन किया”
“हसनपुर में भाकियू ने किसानों के साथ धरना-प्रदर्शन किया”

 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो | अमरोहा

 दिनांक : 25 सितंबर 2025


किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के कार्यकर्ताओं ने हसनपुर उपजिला अधिकारी कार्यालय का घेराव कर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने भ्रष्टाचार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी समस्याओं को लेकर कड़ा रोष प्रकट किया।


धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व और आयोजन

धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता चौधरी जयपाल सिंह ने की, जबकि संचालन चौधरी संजीव कुमार ने संभाला। जिला अध्यक्ष चौधरी नेमपाल सिंह और तहसील अध्यक्ष राकेश चौहान के नेतृत्व में भारी संख्या में किसान धरना स्थल पर पहुंचे।


उपखंड अधिकारी विद्युत मिथलेश यादव, चकबंदी अधिकारी किरण पाल सिंह, तहसीलदार और कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर किसानों से वार्ता की। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि शासन स्तर की समस्याओं को उच्चस्तर तक भेजा जाएगा और तहसील स्तर की समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा।


किसानों की मुख्य मांगें

  • गंगा में बाढ़ से प्रभावित हजारों हेक्टेयर फसलें बचाने हेतु पानी की उचित निकासी।

  • मध्य गंगा नहर फेस-2 में पानी छोड़ने की व्यवस्था ताकि मुरादाबाद मंडल के लगभग पांच लाख किसानों की फसलें सुरक्षित रहें।

  • जिन गांवों में 70% किसान चकबंदी नहीं चाहते, वहां चकबंदी लागू न की जाए।

  • गन्ने का मूल्य बढ़ाकर 518 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया जाए।

  • समय पर भुगतान करने वाली चीनी मिलों को गन्ना क्रय केंद्र आवंटित किया जाए और गैर-भुगतान करने वाली मिलों पर कार्रवाई हो।

  • ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली निजीकरण और स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध।

  • खतनाक जानवरों जैसे कुत्तों और बंदरों से फसलों और जान-माल की सुरक्षा हेतु तत्काल कदम उठाए जाएं।


किसान नेताओं का चेतावनी संदेश

जिला अध्यक्ष चौधरी नेमपाल सिंह ने चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर किसान भूख हड़ताल पर भी जाएंगे।


मांगपत्र सौंपा गया और आश्वासन मिला

धरना-प्रदर्शन के बाद किसान नेताओं ने उपजिला अधिकारी को मांगपत्र सौंपा। प्रशासन ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।


इस मौके पर चौधरी धर्मवीर सिंह, राकेश रतनपुर, कैप्टन वीर सिंह चौहान, दौलतराम, नरेश खरी, बबीता रानी, जरीना बेगम, अशोक चौधरी, संतोष, नीरज जगतवीर सिंह, डॉ. योगेंद्र खड़कवंशी, मुकुट लाल सैनी, भारत राम सैनी, राजपाल सैनी, जगतपाल सैनी, मदनपाल सैनी, कुशल पाल सैनी, वीर सिंह सैनी, भारत सैनी, रामपाल सिंह, जितेंद्र राणा, गजराम चौहान, सुरेंद्र सिंह, जविंदर सिंह, रमेश सिंह और डॉ. गोपाल सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page