top of page

गोरखपुर मठ धमकी से लेकर वाहन लूट तक! BJP उपाध्यक्ष का भाई कपिल सिंघल 8 मुकदमों में वांछित

  • bharatvarshsamaach
  • Sep 3
  • 2 min read

रिपोर्टर : प्रदीप मिश्रा, संभल

भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो


संभल।भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। मंगलवार को पुलिस ने अदालत के आदेश पर उसके घर के बाहर मुनादी कराई। पुलिस अब उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी में है।


8 मुकदमों में वांछित कपिल सिंघल

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, कपिल सिंघल के खिलाफ कुल 8 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें गोरखपुर मठ के नाम से फर्जी कॉल कर धमकी देना, स्क्रैप सेंटर में चोरी के वाहन काटना, राज्यकर चोरी और वाहन लूट जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।


इसी साल 13 जून को अदालत ने कपिल सिंघल के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। इसके बावजूद आरोपी न तो कोर्ट में पेश हो रहा है और न ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर रहा है।


अदालत का सख्त रुख

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोट पूर्वी स्थित आरोपी के घर पर पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 84 के तहत मुनादी कराई। पुलिस टीम का नेतृत्व क्राइम इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार वर्मा ने किया। मुनादी के दौरान पुलिस ने ऐलान किया कि यदि आरोपी कोर्ट में नियत तिथि पर पेश नहीं होता है तो उसकी संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी।


व्यापारी ने दर्ज कराया था मुकदमा

गौरतलब है कि व्यापारी विपुल गुप्ता की शिकायत पर कपिल सिंघल और उसके साथी नागेंद्र के खिलाफ जान से मारने की धमकी का मुकदमा भी दर्ज है। इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि कपिल सिंघल फरार है।


पुलिस और प्रशासन का बयान

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आरोपी पर कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं और वह लगातार फरार चल रहा है। अगला कदम उसकी संपत्ति कुर्क करना होगा।


सीओ संभल आलोक कुमार भाटी ने कहा –

“संभल कोतवाली में दर्ज अपराध संख्या 32/25 के तहत न्यायालय द्वारा उद्घोषणा जारी की गई थी। उसी क्रम में आज मुनादी कराई गई है। यदि आरोपी कोर्ट में उपस्थित नहीं होता है तो उसकी संपत्ति कुर्क की जाएगी।”



 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Recent Posts

See All
किरतपुर रामा डिग्री कॉलेज: परीक्षा के दौरान BCA छात्र का अपहरण प्रयास, CCTV में कैद घटना

रिपोर्टर: शकील अहमद |  स्थान: बिजनौर, किरतपुर  दिनांक: 09 नवम्बर 2025 किरतपुर के रामा डिग्री कॉलेज में परीक्षा के दौरान एक BCA छात्र का अपहरण करने का गंभीर प्रयास हुआ। घटना ने छात्र और कॉलेज प्रशासन म

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page