top of page

चार महीने की मोहब्बत खून से रंगी: संभल में पति ने पत्नी का गला रेतकर खुदकुशी की, परिवार में मातम

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 25
  • 2 min read

संभल | रिपोर्ट – प्रदीप मिश्रा

बहजोई थाना क्षेत्र का मामला


संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। महज़ चार महीने पहले प्रेम विवाह कर साथ जीने-मरने की कसमें खाने वाले दंपति का रिश्ता खून और मौत में तब्दील हो गया।


जानकारी के अनुसार, दिलगौरा गांव निवासी करन मौर्य (26) ने करीब चार महीने पहले इस्लामनगर निवासी सपना जाटव से मंदिर में प्रेम विवाह किया था। बताया जा रहा है कि परिवार इस रिश्ते से खुश नहीं था, जिस कारण दोनों अलग रह रहे थे।


घटना कैसे हुई

रविवार सुबह लगभग 8 बजे करन का छोटा भाई निहाल रोज़ की तरह घर पहुंचा। मुख्य गेट अंदर से बंद था। उसने आवाज़ लगाई तो भीतर से सपना की चीख सुनाई दी। संदेह होने पर निहाल ने पड़ोस की एक बच्ची को दीवार फांदकर अंदर भेजा। दरवाज़ा खुलते ही सबके होश उड़ गए—

  • बरामदे में करन फंदे से झूल रहा था।

  • कमरे के अंदर सपना खून से लथपथ हालत में कराह रही थी।


सपना के गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। घायल अवस्था में उसने साहस दिखाते हुए कमरे से बाहर निकलकर मायके वालों को फोन से सूचना दी। किसी तरह ई-रिक्शा से इस्लामनगर चौराहे तक पहुंची, लेकिन वहीं बेहोश होकर गिर गई। गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।


पुलिस का बयान

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एएसपी दक्षिणी संभल, अनुकृति शर्मा ने बताया कि,“प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। करन ने पहले पत्नी पर धारदार हथियार से हमला किया और बाद में खुदकुशी कर ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की गहन जांच जारी है।”


परिवार का दर्द

घटना के बाद मृतक करन की मां और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम का माहौल है। मोहब्बत से शुरू हुई जिंदगी का यह खौफनाक अंत हर किसी को झकझोर रहा है।



भारतवर्ष समाचार

संपर्क: 9410001283

वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page