top of page

रायसानिया बाबा शिक्षा सेवा फाउंडेशन का चतुर्थ स्थापना दिवस प्रेरणादायक संदेशों के साथ संपन्न

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 22
  • 2 min read

रिपोर्टर: नासिर खान, चिरगांव

स्थान: झांसी, उत्तर प्रदेश

मंच: भारतवर्ष समाचार

दिनांक: 21 जुलाई 2025


झांसी के चिरगांव क्षेत्र में शिक्षा को समर्पित "रायसानिया बाबा शिक्षा सेवा फाउंडेशन" ने अपने चतुर्थ स्थापना दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें कक्षा 10वीं व 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं और पत्रकारों एवं सहयोगी साथियों को सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम की भव्य शुरुआत


स्थानीय विवाह घर में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता नरेश यादव बाबा (प्रधान, नरी एवं जिला पंचायत सदस्य, पहाड़ी) ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई।


मुख्य अतिथि का मार्गदर्शन


डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव (पूर्व सांसद एवं कृभको चेयरमैन) ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा:

“जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित कर, समय का सही प्रबंधन करते हुए संकल्प के साथ मेहनत करनी चाहिए। शिक्षा ही समाज और देश के निर्माण की नींव है।”

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति


कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे:


  • डॉ. रघुवीर चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भीमराव अंबेडकर समाजवादी पार्टी

  • शिवराम वर्मा, प्रबंधक, सरदार पटेल इंटर कॉलेज

  • मोहित कांकने, प्रबंधक, बचपन प्ले स्कूल

  • जितेंद्र पाल सिंह, ट्रेन मैनेजर, रेलवे (आगरा)

  • कृष्ण गोपाल पालीवाल, समाजसेवी


उपहार एवं सहयोग


  • मोहित कांकने द्वारा संस्था को 2 कंप्यूटर दान किए गए।

  • कृष्ण गोपाल पालीवाल द्वारा 1 कंप्यूटर भेंट किया गया।

  • नरेश बाबा ने यशपाल भैया के जन्मदिन पर 5 जरूरतमंद बच्चों को साइकिलें भेंट कीं।


संस्थापक का आभार


संस्था के संस्थापक नीरज यादव (फौजी) व संस्थापक अमित नायक (ट्रेन मैनेजर) ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


उल्लेखनीय उपस्थिति


इस अवसर पर संस्था से जुड़े अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख हैं:


  • केंद्र प्रभारी सूर्यकांत सर

  • सह प्रभारी नीतू सर

  • अरविंद राजपूत, उमेश गुप्ता, राजेंद्र वर्मा, संतोष प्रजापति, विवेक यादव (रेलवे), गौरव भैया, अभय गुप्ता, शिवम गुप्ता, शिवम दांगी, कुलदीप, गजेंद्र, सत्येंद्र यादव ‘जयहिंद’ आदि।




     भारतवर्ष समाचार

     संपर्क: 9410001283

     वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

     ईमेल: Bharatvarshsamacharplus@gmail.com




 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page